https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संकुल केंद्र दामाखेड़ा में न्योता भोज का आयोजन

सिमगा । विकासखंड सिमगा के संकुल स्त्रोत केंद्र दामाखेड़ा के शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला किरवई में न्योता भोज का आयोजन किया गया। यह भोज श्रेष्ठ ग्राम पंचायत किरवई के पंचायत प्रतिनिधि सरपंच प्रेमिन देवराज देवांगन, उपसरपंच ओमप्रकाश साहू एवं ग्रामपंचायत के पंचों के सहयोग से आयोजित किया गया। न्योता भोज में खीर, पूड़ी, केला, आचार पापड़ एवं सलाद का वितरण किया गया, जिसमे 184 बच्चे लाभान्वित हुए। जिसमे हमारे विकासखंड सिमगा के विकासखंड शिक्षाअधिकारी एस. के. गेंदले, संकुल प्रभारी संजय श्रीवास्तव, संकुल समन्वयक रेशम वाडकर एवं संस्था के प्रधानपाठक भुवन लाल साहू तथा संस्था के समस्त शिक्षकों का अभूतपूर्व योगदान रहा। तत्पश्चात विकासखंड शिक्षाधिकारी एस. के. गेंदले द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का आभार प्रगट किया गया एवं उपस्थित शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहने हेतू आवाश्यक सुझाव सह दिशा निर्देश प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button