https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

काटागांव और परसोदा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

चारामा । विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ इस मंगलवार को हुआ। मंगलवार को पहले काटागांव और फिर परसोदा ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री अरूण मरकाम रहे। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को एलईडी स्क्रीन से युक्त प्रचार वाहन के माध्यम से दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई और इसके लिए आवेदन भी लिए गए। केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने इस कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी खंड के अंतर्गत अपने अनुभव आमजनों के साथ साझा किए। काटागांव की प्रतिमा मंडावी ने अपने 9 माह के बच्चे लिशान मंडावी के विषय में जानकारी दी कि जन्म के बाद मात्र 2 माह की उम्र में बच्चे के सिर के आकार में हो रही असामान्य वृद्धि का इलाज केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत कराया गया और इससे उसकी आर्थिक परेशानियां दूर हुई और आज बच्चा स्वस्थ है। इसी प्रकार अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अपने विचार उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों के सामने रखे। इन योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध कराने हेतु विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा अपने काउंटर लगाए गए जिसका लाभ लेने हेतु अनेक ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग में अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए। विकसित भारत यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश जोतवानी मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य विजय मंडावी, सांसद प्रतिनिधि ढालसिंग सिन्हा, रवि सिन्हा, देव कोसरिया सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एसडीएम राकेश कुमार गोलछा, अतिरिक्त तहसीलदार हर्षलता वर्मा, तहसीलदार उमाकांत जायसवाल, सीईओ घनश्याम कंवर के साथ सभी प्रमुख ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे जिससे ग्रामवासियों को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध हुई और विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्य के अनुरूप भारत को विकसित और सफल बनाने की सामूहिक शपथ ली गई।

Related Articles

Back to top button