https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गौरव पथ के दोनों किनारे दर्जनों बसों की अवैध पार्किंग, जिम्मेदार बेपरवाह

बचेली । लौहनगरी बैलाडीला में मुख्य चौराहें सहित जगह-जगह गौरव पथ के दोनों किनारे होने वाली यात्री बसों एवं भारी वाहनों की अवैध पार्किंग जान की दुश्मन बनी हुई हैं। आए दिन स्कूली बच्चे एवं राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं इसके बावजूद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं।
स्थानिय लोग कहते है कि लौह नगरी किरंदुल पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे धनी नगर पालिकाओं में से एक है जहां भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी एवं आर्सेलर निपान मित्तल जैसी बड़ी कंपनियां संचालित हो रही है इस धनी नगर पालिका का नगर में एकमात्र बस स्टैंड स्थित जहा से रोजाना सैकड़ो बसे संचालित होती हैं जहा सुबह 3.30 बजे से रात्रि 12 बजे तक हर रोज हर आधे घंटे में बसे चलते है पालिका का इकलौता बस स्टैंड होने के बावजूद आव्यवस्थाओं से भरा हुआ है जहां बसों को खड़ी करने की कोई व्यवस्था नहीं है सड़क के दोनों ओर गौरव पथ में बसों की कतार खड़ी रहती है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जनता द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस और नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा अव्यवस्थित बसों पर कोई कानूनी कार्रवाई की जा रही है बस स्टैंड के समीप राहगीरों को बैठने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया था जिसके सामने बसे खड़े रहते है और इस बस के आड़ में रात्रि में आसामाजिक तत्वों द्वारा , कई प्रकार के घृणात्मक कृत्य भी किया जाता है

Related Articles

Back to top button