https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन से लाभांवित होगें प्रदेशवासी

बीजापुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा केबिनेट की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय से प्रदेशवासियों में खुशी एवं हर्ष का माहौल है। केबिनेट के इस ऐतिहासिक निर्णय से आम जनमानस में नई उमंग देखने को मिल रही है। हर जगह यही चर्चा है कि अब हम भी अयोघ्या जायेगें राम लला के दर्शन पाएंगे । रामलला दर्शन योजना के बारे में जनमानस से चर्चा करने पर लोगों ने बडे उत्साह के साथ अपनी प्रतिक्रियाए दी। बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चों ने मंदिर, गली-मोहल्लों चौक-चौराहे सभी जगह राम नाम की गंगा से बह रही है। सभी राममय हो गये है। मानस मंडलियों, पुजारियों, धर्म सेवकों, स्वयं सेवकों द्वारा सभी सनातनियों को 22 जनवरी 2024 के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त संबंध में जिले के वरिष्ठजन, प्रबुद्धजन, पुजारी, मानस मंडली के प्रतिनिधी, स्वंय सेवकों, सनातनियों की बैठकों का दौर चालू है। हाल ही में शिव मंदिर, गायत्री मंदिर बीजापुर में राम सेवकों की बैठक का आयोजन कर भजन कीर्तन कर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे हेतु घर-घर संपर्क अभियान स्थापित कर आंमत्रण हेतु अक्षत, चांवल, श्रीराम मंदिर का छाया चित्र एवं आमंत्रण पत्र बांटने का कार्य किया जा रहा है। मंदिरों की साफ-सफाई का कार्य, सड़को, चौक चौराहों, दुकानों को ध्वज-पताकों से सजाने का कार्य किया जा रहा है। जिला बीजापुर में 22 जनवरी 2024 को शिव मंदिर में सुबह 8:00 बजे सुदरकांड पाठ का आयोजन, उसके बाद हवन पूजन, 12 से 02 बजे भजन, कीर्तन एवं भंण्डारे का आयोजन महादेव तालाब स्थल पर आयोजन है उसके पश्चात् 03 बजे से ढोल- नगाड़े एवं डीजे के साथ प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकाले जाने की भव्य तैयारी जोरों पर है। घर-घर दीपक जलाकर फिर से बड़ी दिवाली मनाने की तैयारी है। आम जनता से अपील की गई है की आप भी इस पुनित कार्य में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें।

Related Articles

Back to top button