https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लोगों की विधायक से नाराजगी, कहीं चुनावी मुद्दा तो नहीं बन जायेगी

राजिम /फिगेंश्वर । गरियाबंद जिला हमेशा से मूूूूतभूूत सुविधाओं को लेकर सुर्खियों में है चाहे खराब सड़कों को लेकर हो या शिक्षा को लेकर आम जनता को हमेशा सड़कों पर उतरना पड रहा है जबकि कांग्रेस की सत्ता और कांग्रेस के कद्दावर नेता अमितेश शुक्ल राजिम विधानसभा से विधायक हैं जो क्षेत्र के लोगों को अपने परिवार बताने में नहीं थकते कोई भी समस्याएं होने पर एक फोन से समस्या हल करने का वादा भी करते हैं पर यहां तो लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है चक्का जाम करना पड़ रहा है वो भी शिक्षकों के व्यवस्था के लिए हो चाहे मुलभुत सुविधाओं को लेकर कहीं न कहीं विधायक से नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। वैसे ही ग्राम सिर्रीकला हाई स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, फिंगेश्वर के हाथों जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंपा है विद्यार्थियों ने बताया कि ग्राम व ग्राम पंचायत सिर्रीकला विकासखण्ड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ.ग.) में गणित एवं अंग्रेजी विषय शिक्षकों की कमी है। पिछले दो साल से शिक्षकों की कमी से जुझ रहें हैं जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में शाला प्रबंधन समिति एवं शाला प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर तक आवेदन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है परंतु शिक्षकों की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। आज सांकेतिक रुप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर के कार्यालय का घेराव कर उनके हाथों प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने विनम्रतापूर्वक निवेदन किया है कि 07 सितम्बर 2023 तक शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जावे अन्यथा शिक्षकों की मांग के लिए 08 सितम्बर को धरना प्रदर्शन व जक्काजाम करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में रेवती रमन साहू, धरमवीर साहू, वासु साहू, झुनेश्वर साहू, दीपक साहू, ईश्वर साहू, आर्यन साहू, युगलकिशोर साहू, गजेंद्र साहू, रामदीप साहू, तरुण कुमार टंडन, तिलक राम यादव, धनेंद्र साहू, थानेश्वर साहू, गणेश कुमार, रामराज साहू, दुष्यंत साहू, मनीष कुमार साहू आदि विद्यर्थी एवं पालकगण व ग्रामीण रेखुराम साहू, दीपकराज , कोमन ध्रुव, कपूर साहू, घासीराम, मन्नू ध्रुव, गुलाब साहू, डिगेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
शिक्षा बुनियादी आवश्यकता है: तेजराम विद्रोही
छात्रों की मांगों के समर्थन में आये किसान नेता एवं आम आदमी पार्टी के सदस्य तेजराम विद्रोही ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है शिक्षा उनकी बुनियादी अधिकार है। दो साल से एक एक स्कूल में शिक्षक की कमी है जिला प्रशासन मौन साधे हुए हैं जिसके कारण आज विद्यार्थी अपने अधिकारों के लिए कक्षा छोड़कर शिक्षा विभाग के कार्यालय में आने के लिए मजबूर हुए हैं।

Related Articles

Back to top button