छत्तीसगढ़

गांव-गांव पहुंच रही कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा

बोड़ला । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शीर्ष केंद्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में निकले गए भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में जनता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम किया जा रहा है,छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,कैबिनेट मंत्री श्री प्तअकबर भैया जी के कार्यो को जनता तक पहुंचने के लिए एवम कबीरधाम जिला प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला जी,कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जी के मार्गदर्शन में बंजारी माँ महामाया की विधिवत पूजा-अर्चना कर गंडईकला से गंडईखुर्द,बोइरकछरा, खुरमुंदा,नेउरगॉव होते हुए ग्राम पंचायत कुसुमघटा में समापन किया गया।**वही पदयात्रा को संबोधित बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष श्री प्तपीताम्बर वर्मा जी,प्तउमेश चंद्रवंशी जी,श्री शिवप्रसाद वर्मा जी,प्तश्री अश्वनी वर्मा जी,कवर्धा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजना एवम 15 वर्षों में रमन सिंह अपना गृह जिला होते हुए भी कवर्धा के लिए कुछ नही कर पाया।कांग्रेस सरकार बनते ही महज 4 साल में कवर्धा के लोकप्रिय विधायक सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले,अपने कामों से जाने वाले कैबिनेट मंत्री श्री अकबर भैया जी द्वारा कवर्धा विधानसभा में जो विकास किया है।उसमे सबसे पहले कवर्धा सकरी नदी पर पुलिया निर्माण,देश का पहला श्चश्चश्च मॉडल एथेनॉल प्लांट निर्माण,मेडिकल कॉलेज की नीव,सभी परिवार का राशन कार्ड,तेंदूपत्ता खऱीदी,वन अधिकार पट्टा वितरण,सभी समाजों का भवन निर्माण,112 आदिवासी युवाओं को शिक्षक की नौकरी,तालाब में डूबने,साँप काटने पर मृत्यु होने पर पीडि़त परिवार को आर्थिक सहयोग 4-4 लाख रुपये का चेक,किसानों के लिए तीन नवीन सहकारी बैंक की सौगात,सिल्हाटी में 132 केवी सब स्टेशन निर्माण,जैसे प्रमुख कार्यो को आम जनता को बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button