https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्राम भेलवाडीह में राजीव युवा मितान क्लब ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का किया आयोजन

खरसिया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के निर्देशन व मार्गदर्शन में 17 जुलाई सोमवार से छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भेलवाडीह में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन 18 जुलाई मंगलवार को किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच गीतिका मांझी, सचिव विजय पटेल, प्रधान पाठक नेहरलाल, शिक्षक सूरजभान व स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। इस दौरान भारी संख्या में स्कूल के बच्चे, गांव के युवा, बुजुर्ग उपस्थित थे।छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में गेड़ी दौड़, भंवरा, गिल्ली डंडा, पिटटूल, संखली, लंगड़ी दौड़, रस्साकसी, बांटी, फुगड़ी जैसे छोटे स्तर के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर गांव के युवाओं ने भी खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आंनद लिया। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष रितेश पटेल, सचिव कल्पना पटेल, सहसचिव संतोष पटेल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button