क्या कह रहे हैं राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाता
राजिम । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे ही राजनीतिक दलों में सक्रियता बढ़ गई है हालचाल पूछने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है कुछ समय पहले वालपेंटिंग का चलन जोर शोर से चल रहे थे मृत्यु संस्कार से लेकर जन्मोत्सव तक के कार्यक्रम का फोटो खिंचाकर समाचार पत्रों में जगह बना लेते थे अब यह एकदम से शांत हो गया है। पता नहीं कैसे मौसम की तरह बदल रहा है। कहते हैं मोहब्बत और चुनाव का नशा बहुत ही खतरनाक होता है। कुर्सी के लिए जनता को लुभाने राजनीतिक दलों के द्वारा तरह-तरह की घोषणा भी होने लगी है चाहे घोषणा पूरा हो या न हो पर लोगों को रिझाने की पूरी कोशिश हो रही है। एक प्रकार से ऐसा लग रहा है जैसे हमारे महापुरुषों के सपना सच में पूरा होने वाला है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा से रोहित साहू को मैदान में उतारा गया है जिसका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा विरोध भी किया जा रहा है जिसने कभी भाजपा को वोट नहीं दिया जो हमेशा से इसके पूर्व चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं जिस सरकार को लबरा सरकार बताकर उनकी कड़े निंदा करते हुए जनता कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडा़ था अब इस क्षेत्र के मतदाता से रमनसिंह के कार्यकाल में हुए कामों को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज विकास पुरुष बताने में लगे हैं कुल मिलाकर देखा जाए तो किस्सा कुर्सी का है। वहीं आम आदमी पार्टी से तेज राम साहू मैदान में हैं जो अकेले ही अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान संगठन के बैनर तले किसान हित में बड़े स्तर पर जिला से राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन से लेकर पदयात्रा तक किया जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। किसानों से सीधे जुड़े होने के चलते उन्हें चुनाव में किसानों का साथ मिल सकता है ।
जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है सबकी निगाहें कांग्रेस पार्टी पर टिकी हुई हैं। पहली बार कांग्रेस पार्टी से राजिम विधानसभा क्षेत्र में 33 लोगों ने दावेदारी ठोंकी है जो कि कांग्रेस सरकार के द्वारा लगातार किसान हित में लिए गए फैसलों से जीत की संभावना को देखते हुए दावेदारी ठोंके जा रही हैं।अब देखना यह है कि राजिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट किसे मिल रहा है उसके बाद ही राजनीतिक दलों में उठापटक तेज हो जायेंगे एवं असंतुष्ट नेता बागी होकर निर्दलीय का रास्ता भी चुन सकते हैं