कबाड़ से जुगाड़ व गणित विज्ञान मेला में किया गया मॉडलों का प्रदर्शन
कोंडागांव । विकासखंड कोंडागांव के संकुल केंद्र सोनाबाल के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए मंगलवार को संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़, गणित विज्ञान मेला कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक हेमदत्तेश्वर पटेल सर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षण सहायक सामग्री विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाकर प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर बनाए गए विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई जिसमें प्राथमिक शाला स्तर से हाई स्कूल स्तर तक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया और मॉडल का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता बच्चों के सीखने की अभिव्यक्ति कौशल विकसित करने की है बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार किए गए विभिन्न मॉडल उनके सीखने की अभिव्यक्ति कौशल विकसित करने की दिशा में कारगर साबित हो रहा है जिसमें संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मार्गदर्शन के रूप में बच्चों को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्कृष्ट मॉडल में वावेश ने संख्या का खेल, शिवकुमार सोरी मात्राओं का पौधा, संजू द्वारा वर्षा जल संचय, नंदिनी द्वारा विद्युत का कुचालक व सुचालक पर मॉडल, भूमिका द्वारा कोसा रेशम कीट का जीवन चक्र एवं रेशमा के द्वारा बीजों का अंकुरण से संबंधित मॉडल तैयार किया। टीएलएम अर्थात शिक्षण सहायक सामग्री शिक्षक का वह साधन हैं, जिसके माध्यम से वह अपनी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाता हैं। यह अधिगम प्रक्रिया (द्यद्गड्डह्म्ठ्ठद्बठ्ठद्द श्चह्म्शष्द्गह्यह्य) को स्थायी एवं रोचक बनाने का कार्य करता हैं। टीएलएम के अंतर्गत छात्रों को चित्र,ग्लोब,चार्ट,मॉडल आदि के माध्यम से प्रत्यय को समझाने का कार्य किया जाता हैं। जिससे अधिगम-प्रक्रिया में छात्र अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। शिक्षण सहायक सामग्री को टीएलएम एवं टीचिंग एड के नाम से भी जाना जाता हैं। यह शिक्षण को प्रभावशाली बनाने का एक उत्तम साधन हैं।