ध्वज लहराकर अग्रवंशजों की अग्रसेन चौक से निकलेगी रैली
पत्थलगांव । अग्रवंशजो के भगवान अग्रसेन जी की शहर मे 51वीं जयंती मनाने की अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा तैयारियों को अंतिम चरण पर पहुंचा दिया है। आज दिन शनिवार को रायगढ रोड स्थित नवनिर्मित अग्रसेन चौक से सैकडो की संख्या मे अग्रवाल समाज के लोग अपने भगवान अग्रसेन की 51वीं जयंती के लिए ध्वज रैली निकालने जा रहे है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि जयंती के कार्यक्रमो की शुरूवात से पूर्व अग्रवंशजो द्वारा अग्रसेन चौक से एक रैली निकाली जायेगी,जिसमे भगवान अग्रसेन के ध्वज के साथ रैली अग्रसेन भवन पहुचंकर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूवात के लिए रिबन काटेगी। उनका कहना था कि अग्रसेन भवन मे स्थापित भगवान अग्रसेन की मूर्ति के समक्ष आरती के पश्चात अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूवात कर दी जायेगी,जो दिन शनिवार 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर अग्रसेन जयंती तक लगातार चलते रहेगी। उनका कहना था कि अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा इस बार जयंती मनाने की व्यापक तैयारियां कर ली है। बच्चो से लेकर बडे बुजुर्गो तक के लिए अनेक सांस्कृतिक एवं प्रतियोगितायें रखी गयी है। महिलाये जहा रस्सा खींच,पंजा लडाओ,गुपचुप खाओ,मीठा बनाओ जैसी प्रतियोगिताओ मे भाग लेकर अपना दम खम दिखायेंगी,वही नौनिहाल ट्राई सायकल,फैंसी ड्रेसी,जलेबी दौड,रंग भरो जैसे कार्यक्रम मे अपना मन बहला सकेंगे। उन्होने बताया कि युवको के लिए बेहद रोमांचित करने वाला आई.पी.एल की तर्ज पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है,जिसमे 14 टीम मे भाग लेने वाले खिलाडीयों की बोली लगकर उनका चयन किया जायेगा। वही बुजुर्ग अपने हुनर का प्रदर्शन शीप,ताश 29 जैसी प्रतियोगिताओ मे भाग लेकर दिखा सकते है।।