रिसाली में श्रम दान कर उजाड़ हो चुके गार्डन को संवारा
रिसाली । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रिसाली के 40 वार्डो में एक समय पर जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने श्रम दान किया। रविवार को शहर को साफ सुथरा रखने महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू ने मानव श्रृंखला भी बनाई। लगभग 4 घंटे के प्रयास के बाद महापौर की टीम ने वार्ड 27 मैत्री नगर के उजाड़ हो चुके गार्डन को सवारा। रिसाली के सभी वार्डो में सुबह 10 बजे से श्रम दान करने निर्धारित स्थान पर नागरिक एकत्र हुए। निगम महापौर और उनकी टीम मैत्री नगर फेस 6 स्थित गार्डन की सफाई करने जुटे। पाश कालोनी होने के बाद भी गार्डन की जमीन पर न केवल झाडिय़ां उग आई थी, बल्कि आस पास के लोगो ने इसे ट्रेचिंग ग्राउंड बना रखा था। देखने पर प्रतीत हो रहा था मैदान को कुछ घंटे में साफ करना असंभव है, लेकिन शहर सरकार और नागरिकों की मेहनत रंग लाई। इस अवसर पर विशेष रूप से एम आई सी चंद्रभान ठाकुर, अनूप डे, सनीर साहू , वार्ड पार्षद सुन्दा चंद्राकर, जमुना ठाकुर, विलास राव बोरकर, एल्डर मेन संतू दास, मो निजाम , शिशिर साहू , ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ व निगम के अधिकारी मौजूद थे। विशेष अभियान में वार्ड पार्षद, नागरिक, सामाजिक संगठन और व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वार्डो में गठित राजीव मितान क्लब के युवा सदस्यों ने श्रमदान करने सक्रिय रहे।