https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नारी वंदन अधिनियम पास कराके पीएम ने देश में नारी शक्ति का मान बढ़ाया

कवर्धा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नारी शक्ति वन्दन अधिनियम पास करके महिलाओं को तैतीस आरक्षण प्रदान कर देश में नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाया है । इस अधिनियम के लागू होने पर निश्चित रूप से देश की राजनीति में महिलाओं की सक्रिय भूमिका काफी हद तक मजबूत और सशक्त होगी , यह अधिनियम लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं की प्रतिनिधित्व को बढ़ाएगा जिसके फलस्वरूप लोकसभा और राज्य के विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई यानी 33त्नआरक्षण प्राप्त होगा । यह बिल महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व व सशक्तिकरण की राह मजबूत करने में मिल का पत्थर साबित होगा इसके साथ ही देश के विकास में महिलाओं की महति भूमिका और अधिक सशक्त होगी । साथ ही रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी का मौका मिलेगा जिससे महिलाएं सामाजिक स्वतंत्रता और तरक्की प्राप्त कर पुरुषों की तरह अपनी हर आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगी । महिला आरक्षण बिल को पारित करवाना अत्यंत जटिल कार्य था जिसे पास कराना सम्माननीय मोदी जी जैसे ओजस्वी एवं दृढ़ संकल्पित व्यक्ति के लिए ही सम्भव है । इसके लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में महिला आरक्षण बिल पारित कर महिलाओं के सम्मान के लिए अभूतपूर्व ऐतिहासिक कदम उठाए हैं । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट , जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू , जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट , जिला पंचायत सदस्य सुमीर पुशाम , जिला पंचायत सदस्य सावित्री साहू ने उक्त विचार देते हुए महिला आरक्षण बिल पास होने की तारीफ की ।

Related Articles

Back to top button