https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ली वार्ड-14 के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक

कवर्धा । प्रदेश कांग्रेस सरकार की योजनाओं व मंत्री एवम् कवर्धा विधायक माननीय अकबर भाई जी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर मंत्री अकबर भाई व क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल के आदेशानुसार नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा,जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार तिवारी के मार्गदर्शन सहयोग से शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व कृषि उपज मंडी सदस्य रानू दुबे ने शहर के सभी वार्डो में निरंतर बैठक लेकर जानकारी देते हुए,कांग्रेस की हाथ को मजबूती प्रदान कर रही है, साथ ही बूथ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ की हौसला बुलंद करते हुए मंत्री विधायक अकबर भाई को इस बार विधानसभा चुनाव में एक लाख से अधिक वोट से विजय दिलाने की अपील कर रही है, । इसी कड़ी मे आज शहर के वार्ड नं 14 में बूथ महिला कांग्रेस की बैठक कर सभी कार्यकर्ताओ ने एवम् वार्ड के उपस्थित महिलाओं ने अपनी अपनी बाते व समस्या रानू दुबे के समक्ष रखी,वार्ड 15 निवासी श्रीमती किरण कामदार ने बैठक में आकर बताई कि मेरे पति को स्वर्गवास हुए लगभग 3 साल हो चुका है मैं अपनी ससुराल को छोड़ अपने मा बाप के साथ रहकर झाड़ू पोछा कर अपने बच्चो की जीवन यापन कर रही हु,और सरकार से विधवा पेंशन योजना की लाभ लेना चाहती हु,लेकिन मैं जनप्रतिनिधियों से कई बार मिल चुकी हूं आवेदन दे चुकी हु,लेकिन मुझे बोलकर निराश कर देते है कि तुम्हारी पेंशन तुम्हारे ससुराल में मिलेगी ,रानू दुबे ने उक्त महिला की बात को सुनकर उनकी आधार कार्ड राशन कार्ड को देखकर नगर पालिका कर्मचारी से बात कर आश्वासन देते हुए कहा कि मैं मंत्री अकबर भैया से मार्गदर्शन लेकर आपको मात्र दो महीने के अंतर्गत विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाऊंगी….
रानू दुबे ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ,वार्ड वासी से एक एक करके सबको प्रदेश कांग्रेस सरकार की योजनाओं की लाभ की जानकारी दी उपस्थित सभी ने बताई कि हमे सभी योजनाओं की लाभ मिल रही है,और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम एक बार फिर अकबर भाई को ऐतिहासिक वोट से जीत दर्ज कराएंगे.। आज इस बैठक में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू दुबे के साथ नारायणी टोडर,उपाध्यक्ष फूलवती डहरिया,रचना कोसले,मलाइका राजपूत, व शहर महिला उपाध्यक्ष वार्ड 14 के बूथ प्रभारी नौशाद खान,वार्ड के महिला बूथ कार्यकर्ता इंद्राणी,मोंगरा देवांगन,मीना चौहान,किरण चौहान,गिरिजा देवांगन, इंद्र बाई, गणेशिया देवांगन,ममता देवांगन , शुक्लिया देवांगन, सुबिता, प्रिया,पिंकी देवांगन,सीमा देवांगन,कुमारी देवांगन,नरबदिया देवांगन,अमीना खान, अर्चना,रानी देवांगन,आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button