https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले में विकास नहीं दिख रही है:विधायक झा

कवर्धा । बिहार से आए हुए विधायक आलोक रंजन झा और विधायक राणा रणधीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार ने लाखो परिवार का आवास छीना है जो की निंदनीय है । केंद्रीय विद्यालय में कांग्रेस की सरकार बिजली नही दे पा रही है आखिर ये कांग्रेस सरकार क्या कर रही है । केंद्र सरकार की योजनाओ के साथ भेदभाव कर रही है । विकास के सवाल पर कवर्धा और पंडरिया में विकास कही दिख ही नही रहा है । जिला महामंत्री संतोष पटेल ने तरुण छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा की हमारे नेता कवर्धा के लाडले सपूत डॉक्टर रमण सिंह के लिए विधान सभा समन्यव समिति ने पूर्व सीएम रमन सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है कुछ परिस्थिति वश चुनाव नही लड़ते है तो कवर्धा का उम्मीदवार तय करने का अधिकार हम सभी ने डॉक्टर रमण को दिया । बहुत सारे दावेदारी के सवाल पर जिला महामंत्री संतोष पटेल ने कहा की राजनीति में काम करने वाले की इच्छाएं रहती है और दावेदार करने का अधिकार सभी को है ।
लेकिन पार्टी जिसे भी तय कर देगी उसे सभी कार्यकर्ता एक मत होकर भाजपा को जिताएंगे । क्योंकि पहली प्राथमिकता कवर्धा में कमल खिलाना है । सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने तरुण छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा की कांग्रेस की हार शत प्रतिशत होगी ।

Related Articles

Back to top button