https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बिरनपुर हत्याकांड : स्वस्फूर्त बंद रहा छुरा

छुरा । जिले साजा गांव में हुई दो समुदायों के बीच हुई झड़प में एक युवक की जान चली गई थी।इस हत्या के विरोध में विश्व हिंदूं परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया है। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत के दिशा निर्देश में जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा, जिला अर्चक पुरोहित मेशनन्दन पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाज़ी की।साथ ही दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की माँग की। विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दुकानों को बन्द करवाने दिनभर शहर में घूमते दिखाई दिए। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने छुरा के सबसे बड़े मार्केट मेंन रोड बाजार मार्केट को बंद कराये। बंद के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता तिरंगा चौक और मेन रोड बाजार में जुटे हैं।विश्व हिंदू परिषद के इस बंद को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया है।जिसमे नप अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव रामलाल कुलदीप, सौरभ सारडा की सहभागिता रही।बेमेतरा के भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद उनके परिजन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसा और अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए शहर के हर चौक-चौराहों पर छुरा पुलिस बल की तैनाती दिनभर देखने को मिली।इस मौके पर विहिप बजरंग दल से बेदराम निर्मलकर, दुर्गेश देवांगन, प्रेम सेन, मनीष सारडा, अक्षत तिवारी, सोनू निर्मलकर, कामेश नारंग, रामशरण पुरैना, गुड्डू निषाद, अजय चंद्राकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button