https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आरक्षक संजीव मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया

भिलाई । छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरक्षक संजीव मिश्रा छत्तीसगढ़ सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुर्ग पटेल चौक से मैं रायपुर तक पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया था जिसके बाद दुर्ग पुलिस ह्यद्गष्ह्लशह्म्-5 चौक पर दुर्ग पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया बताया जा रहा है कि आरक्षक संजीव कष्ट मिश्रा के खिलाफ बस्तर के बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा में गंभीर अपराध दर्ज इसलिए उसे बीजापुर पुलिस के कहने पर गिरफ्तार किया गया है दरअसल संजीव मिश्रा पिछले 13 सालों से पुलिस विभाग में पदस्थ है पूर्व में सीआईडी विभाग में भी रहा है संजय मिश्रा का कहना है पिछले 13 सालों से वरिष्ठ अधिकारी लगातार पुलिस कर्मियों का शोषण कर रहे हैं उन्हें प्रताडि़त कर यात्रा दे रहे हैं संजीव मिश्रा का कहना है कि 8 12 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें एडीजी हिमांशु गुप्ता को प्रमुख बनाया गया था प्रति और चतुर वर्ग के कर्मचारियों को उम्मीद थी की सरकार द्वारा कुछ बेहतर किया जाएगा और उनके समस्याओं का निराकरण भी होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया पुलिस विभाग के तीसरे और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ के अंतिम बजट में कुछ भी नहीं दिया गया इसके कारण भी छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान हताश है इन्हीं मुद्दों को लेकर संजीव मिश्रा दुर्ग से रायपुर तक पदयात्रा करते हुए अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे थे जिसके बाद उन्हें बीच रास्ते में ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button