https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक ममता की अनुशंसा से 26 ग्रामों में हाई मास्क लाइट स्वीकृत

कवर्धा । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के अनुशंसा पर क्रेडा विभाग के द्वारा 26 ग्राम पंचायतों में हाई मास्क लाइट की स्वीकृति हो चुकी है अति शीघ्र ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिलेगा *ग्राम सुकली गोविंद महामाया मंदिर के पास ,समुदायिक भवन के सामने ,ग्राम लालपुर महामाया मंदिर के पास, ग्राम बनसापुर घासीदास मंदिर के पास, बुचिपारा भंवर टोंक मंदिर के पास, ग्राम उदका कुकरापाट मंदिर के पास, सोनपुरी नयापारा अमर टापू के पास, ग्राम रहमान कापा महामाया मंदिर के पास, ग्राम कारीमाटी दौहन के पास, ग्राम जंगलपुर शिव मंदिर के पास, ग्राम सैहमलगी गौठान के पास, ग्राम पालनसारी बाजार चौक के पास, ग्राम आगर पानी हनुमत खोल के पास, ग्राम मथनी खुर्द शनि मंदिर के पास, ग्राम धनोराबंद बजार चौक के पास, ग्राम कोयलारी भागवत चौक के पास, ग्राम अमलीडीह दैहन के पास, ग्राम गेंगड़ा बंजारी मंदिर के पास, ग्राम चाचेड़ी महामाया मंदिर के पास, ग्राम मरका महामाया मंदिर के पास, ग्राम बानो कुआं महामाया मंदिर के पास, ग्राम पनेका पंचायत भवन के सामने, ग्राम कुआं शीतला मंदिर के पास, ग्राम मगरवाह जय स्तंभ के पास, ग्राम जंगलपुर रामकुमार के घर के पास, ग्राम वीजाबैरागी दैहान के पास, ग्राम ढोढ़मा नवापारा प्राथमिक शाला भवन के पास, ग्राम किशनगढ़ बड़ा शिव मंदिर के पास इतने नगर पंचायतों में हाई मास्क लाइट स्वीकृति होने पर ग्राम वासियों के द्वारा पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर को धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया क्षेत्र के विकास के लिए विधायक के द्वारा लगातार सभी क्षेत्र में कार्य करवाया जा रहा है जिससे पिछले 15 वर्षों में नहीं हो पा रहे कार्य के हो जाने पर ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों में किसानों में खुशी व्याप्त है ।

Related Articles

Back to top button