https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक ने किया कोडोली ग्राम में देवगुड़ी का उद्घाटन एंव कोदई माता मंदिर का भूमिपूजन

बीजापुर । भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत में आज विधायक श्री विक्रम मंडावी ने ताड़पारा में कोदई माता मंदिर का भूमिपूजन एंव पटेलपारा में विसरामरो ऊँ सिमरे माई देवगुड़ी का उद्घाटन किया। साथ ही जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें विधायक ने जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। पटेलपारा में विसरामरो सिमरे माई देवगुड़ी के उद्घाटन पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है उनका कहना है कि पहले पेड़ के नीचे हमारे देवी-देवता का पूजा- अर्चना होता था, मंदिर छोटा व बिना छत का था अब सरकार की देवगुड़ी योजना से हमारे गांव में व जिले के सभी पंचायतों में देवगुड़ी का निर्माण हो रहा है जिसमें हमारी संस्कृति का संरक्षण हो रहा है। वहीं विधायक श्री विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार आदिवासी क्षेत्रों मे विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका प्रत्यक्ष फायदा लोगों को मिल रहा है। जिसमें देवगुड़ी निर्माण का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। आदिवासियों के देवी.देवता, पेन.पुरखा एवं संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने देवगुड़ी निर्माण कराया जा रहा है। आदिवासियों में देवगुड़ी का विशेष महत्व है और सभी प्रकार के मांगलिक कार्य, हर्ष और उल्लास का कार्य मेला मड़ई सहित सभी पर्व देवगुड़ी की पूजा अराधना से सम्पन्न होता है। आज इन्हे संरक्षित करके हमें बहुत खुशी मिल रही है। देवगुड़ी और मातागुड़ी का निर्माण कार्य जिले में जोर.शोर से चल रही है। जिसके निर्माण से ग्रामीण आदिवासी में खुशी का लहर है। इसी अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष श्री सहदेव नेगी सहित जनप्रतिनिधि गण एवं सीईओ जनपद, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button