https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा ने किया नगर पंचायत उतई कार्यालय का घेराव

उतई । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र नगर पंचायत उतई में विभिन्न प्रकार की समस्याएं बेहद आम हैं जैसे नगर पंचायत क्षेत्र में नाली व भवन निर्माण,गली सिमेंटीकरण आदि में गुणवत्ताहीन निर्माण,एन.ओ.सी. जारी करने में अनियमितता, पी.एम.आवास निर्माण बेहद ज्यादा लेट लतीफी व अपने खास को ही पहचान कर उन्हें उपकृत किया जा रहा है,।गौठान में पूरी तरह से अव्यवस्थाएं,विगत वर्षों से लंबित उतई बाईपास का कुछ अता पता ही नही,वृहद नलजल योजना में बेतहासा लेट लतीफी, पेयजल की विकराल समस्या गर्मियों में पूरी व्यवस्था का चरमरा जाना,नगर के बीचोंबीच अनियंत्रित व बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों की रोकथाम हेतु किए गए चक्का जाम के पश्चात् भी स्थिति जस की तस बनी हुई है,आधार कार्ड अपडेट एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नगरवासी दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं किंतु स्थानीय प्रशासन के कानों में जूं भी नही रेंग रही। एवं अन्य और भी बहुत सी मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर नगर भाजपा उतई एवं भारतीय जनता पार्टी उतई मंडल के द्वारा घेराव किया गया।और नायाब तहसीलदार ढालसिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी करने की अपील की।इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,जिला महामंत्री ललित चंद्रकार,पूर्व मंत्री रमशीला साहू,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर,श्रीवास,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,पूर्व भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू,जिला मंत्री रोहित साहू,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे,महामंत्री सोनू राजपूत,पुकेश चंद्रकार, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु,करण सेन,नगर भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू,चंदू देवांगन,रूपनारायण शर्मा,बृजमोहन साहू,पार्षद सतीश चंद्रकार, लकेश देवांगन,हरीश यादव,रोशन सिंह बमभोले,ईशान शर्मा,अमित चंद्रकार,लुकेश देवांगन,फलेंद्र सिंह राजपूत,सोहन रिगरी,भूपेंद्र साहू,आशीष साहू,नरेंद्र साहू,शीतला ठाकुर,लता सोनवानी,सुनीता वर्मा,बिमला,दनेश्वरी देशमुख,अजय चंद्रकार,मानसिंग,अजित चंद्रकार शशि वर्मा,रुषताम नारंग,भगवती विश्कर्मा,पूनमचंद सपहा,विक्की सोनी,नरेन्द्र निर्मलकर,नवीन सिन्हा,मनीष यादव,द्रोण साहू,किशन साहू,सुमित मिश्रा,ठाकुरराम नेताम,तिलक नेताम,किशन धनकर, शुभम यदु,योगेश,भावेश टंडन,चिंटू नोरके,मनीष,नवीन,सोनू, पीलूराम ,गोल्डी साहू,कुणाल,वैभव देवांगन,डुमेश साहू,गुलशन सिन्हा,दिनेश पटेल,दानेश्वर यादव,दौलत यादव,अनूप यादव,सोनू यादव,छबिलाल साहू,सुखीत यादव,सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्य
जामुल। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेता जैसे फल व्यवसायी, सब्जी विक्रेता, अण्डा गुपचुप आदि का व्यवसाय करने वाले नगर पालिका परिषद जामुल के सहयोग से 10000 से 50000 तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे पी बंजारे ने बताया कि इस योजना के तहत पथ विक्रेता पहली बार में 10000 का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
इसके पूर्ण भुगतान के बाद दूसरी बार 20000 का ऋण और तीसरी बार 50000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। सीधे 50000 का ऋण आवेदन नही कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद जामुल के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत 400 से अधिक लोगों को 10000 का ऋण का प्राप्त हो चुका है। कुछ लोगों को 20000 का लोन का भुगतान भी किया गया है। उन्होंने सभी पथ विक्रेताओं को आह्वान किया कि सभी पथ विक्रेता समय पर अपने ऋण का भुगतान कर 20000 और 50,000 के ऋण का लाभ प्राप्त करें और अपने व्यवसाय को सुचारू ढंग से चलाएं। हितग्राही स्वयं के मोबाइल फोन से या चॉइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मिशन मैनेजर शरद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदक का आधार कार्ङ मोबाइल फोन से लिंक होना चाहिए और आवेदक का व्यवसाय जामुल शहर में होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए नगर पालिका परिषद जामुल मे सम्पर्क कर सकते हैं।कर्त्तागण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button