https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भेलवाडीह में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने मंत्री उमेश पटेल का जताया आभार

खरसिया । उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर ग्राम भेलवाडीह के पंचमुखी हनुमान मंदिर मोहल्ला में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसके बाद गांव में बिजली की समस्या का समाधान हो गया है। इस संबंध में कांग्रेस के युवा तुर्क राकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से ग्राम भेलवाडीह के पंचमुखी हनुमान मंदिर मोहल्ला का ट्रांसफार्मर खराब गया था, जिससे मोहल्लेवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए हमने केबिनेट मंत्री उमेश पटेल को गांव में हो रही बिजली संबंधी समस्या से उन्हें अवगत कराया, तो मंत्री उमेश पटेल ने तत्काल बिजली विभाग के अफसरों को निर्देशित किया, जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 63 किलोवाट का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर गांव में बिजली सप्लाई शुरू की। बिजली संबंधी समस्या से निजात मिलने के बाद गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है। वहीं मोहल्लेवासियों ने मंत्री उमेश पटेल का धन्यवाद करते हुए आभार ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button