https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी करने वाला नाबालिग चोर पकड़ाया

पत्थलगांव । सोमवार के दिन सप्ताहिक बाजार से पॉकेट मार चोर गिरोह के द्वारा मोबाइल चोरी के दर्जनों मामले सामने आने के बाद शहर पुलिस ने अंतरराज्जिय एक नाबालिग चोर को हिरासत में लिया है। उक्त चोर द्वारा शहर से करीब 8-10 मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। बाजार से पकड़े गए नाबालिग चोर से पूछताछ किया जा रहा है,नाबालिक चोर से पूछताछ में बताया की उनको दो लड़के झारखंड से काम देने को कह कर बुलाकर अम्बिकापुर में मोबाइल चोरी करने का प्रशिक्षण दिया गया था। कांसाबेल में 8-10 बच्चों को भेजा गया है। कुछ बच्चों को पत्थलगांव साप्ताहिक बाजार भेजा जाता है। बीते 6 साप्ताहिक बाजार में हर एक बच्चा 5-6 मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता है। चोरी हुए मोबाइल को अपने लीडर को सौप देता है। आरोपी नाबालिक चोर ने बताया कि जिस दिन चोरी नहीं करते हैं, उनका लीडर मारपीट कर प्रताडि़त करता हैं,चोरो का हब अम्बिकापुर बताया जाता है। अम्बिकापुर से कांसाबेल लाज में रुक कर बीते 6-7 सोमवार पत्थलगांव साप्ताहिक बाजार, हाट ,मंडी में लोगों के पाकेट से मोबाईल चोरी का घटना को अंजाम देते हैं। पाकेट में रखें मोबाइल को इस कदर पार कर देते है कि लोगों को भनक तक नही लगती। हर बाजार से एक बच्चे 5-6 मोबाइल चोरी करते हैं। आज पकडा गया नाबालिक चोर के पास से तीन मोबाइल चोरी के बरामद हुये है। वही पुलीस द्वारा पकडऩे के क्रम में एक मोबाइल गिर भी गया था,दो मोबाइल पुलिस को चोर के साथ से मिला और पुलिस को सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस और अधिक जानकारी निकाल रही है। बता दें कि बीते हर सोमवार को बाजार करने आने वाले लोगों के द्वारा मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था,पुलिस द्वारा मामले में रुचि नही देने के कारण प्रत्येक सोमवार को चोरी की वारदात बढ़ते ही जा रही थी।

Related Articles

Back to top button