https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

टमाटर, जीरा, अदरक, दाल के बढ़ते दाम से जनता परेशान

कवर्धा । कवर्धा शहर में महिला ने बताया की 120 रुपया में एक किलोग्राम टमाटर खरीदी हू । महिला ने कहा की सब्जी में थोड़ा सा टमाटर डालना पड़ता है जिस कारण खरीदना बहुत जरूरी है और खरीद रहे है । टमाटर की चटनी अब तो सपना सा हो गया है । महंगाई की बात क्या करे लोगों ने कहा की टमाटर की बात छोडि़ए जीरा , अदरक , एल पी जी , पेट्रोल इतना महंगा है की आर्थिक परेशानियां शुरू हो गई है लेकिन कहे तो किसे कहे। दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ यह भी धरातल में प्रतीत नही हो रही है । अदरक की चाय भी छूट गई है । गैस सिलिंडर भी गांवों में लोग भरा नहीं पा रहे है । 2023 में विधान सभा चुनाव में महंगाई का मुद्दा बन सकता है जिसकी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है ।

Related Articles

Back to top button