शासकीय स्कूल-कॉलेज की जमीन पर अब भू-माफियाओं की नजर
पत्थलगांव । भू-माफियाओ की तिरछी नजरो से अब शासकीय स्कूल कॉलेज की जमीन भी अछुती नही है। यहा के शासकीय हाईस्कूल का रकबा घटाने के बाद अब भू-माफियाओ की नजर शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पर पडी हुयी है। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष विमल सिदार ने अपने समर्थको के साथ यहा के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान की भूमि का सीमांकन करने ज्ञापन सौंपा है। बताया जाता है कि इन दिनो शासकीय ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान की बाउंड्रीवाल किसी कारणवश टूटकर गिर गयी है,इस मौके का भू-माफिया फायदा उठाने मे लगे हुये है। जगह-जगह मिटटी पाटकर निजी निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जिसकी शिकायत महाविद्यालय के प्राचार्य ने यहा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से भी की है,परंतु शासकीय भूमि पर इस तरह अतिक्रमण होने पर अब तक किसी ने ना तो कोई सुध लेना जरूरी समझा है और ना ही अतिक्रमण धारियों पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित हो पायी है,जिसके कारण शहर मे इन दिनो शासकीय भूमि का धडल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। राष्ट्रीय छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष विमल सिदार ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय का खेल मैदान 110/1 खसरा मे स्थित है,जिसके अगल-बगल मैदान से लगकर निजी मकान बनने शुरू हो गये है,ऐसा यहा खेल मैदान की बाउंड्रीवाल टूटने के बाद से देखा जा रहा है,उन्होने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की कडे शब्दो मे निंदा करी है। दरअसल शहर मे शासकीय महाविद्यालय की तरह ही अनेक शासकीय स्कूलो मे भी जमीन का रकबा दिन प्रतिदिनि कम होते चले जा रहा है। यहा के सबसे पुराने हाईस्कूल की बात करें तो इसकी जमीन पर न्यू मार्केट की दुकानो का दायरा बढाया गया है। वही अनेक मकान एवं व्यवसायिक परिसर बन जाने से स्कूल परिसर की जमीन का दायरा दिनप्रतिदिन घटते जा रहा है,इस बात की शिकायत यहा के जनप्रतिनिधियों के अलावा राजस्व अमले के पास भी अनेक बार की जाती है,परंतु कार्यवाही ना होने से भू-माफियाओ के हौंसले काफी बुलंद है।