https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रायपुर ग्रामीण एनएसयूआई की कार्यकारिणी गठित

रायपुर। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय निर्देशानुसार ज़िला प्रभारी आदित्य बिसेन की सहमति से रायपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी द्वारा नियुक्ति जारी की गई है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आशा करते है- की आप कांग्रेस की विचारधारा हमारे माननीय नेतृत्व श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, श्रीमति सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन एवं श्री भूपेश बघेल जी, श्री मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किये जाते रहे, जनहितकारी कार्यों को प्रदेश के अंतरिम छात्र तक
पहुंचाकर संगठन को मजबूत करेंगे, और अपने कर्तव्यों व संगठन द्वारा प्रदान दायित्व का गरिमामयी रूप से निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।
रायपुर ग्रामीण जिला कार्यकारिणी की सूची
ज़िला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, शिवांक सिंह, प्रशांत चंद्राकर, सुर्यप्रताप बंजारे, मनीष पटेल, संयम सिंह। ज़िला महासचिव गावेश साहू, लक्की कोशले, नीलकंठ मारकण्डे, मनीष नारंग, केतन वर्मा, कुलदीप पटेल, भाविक पांडिया, टोपसिंग सुर्की (मोन्टी), अक्षांश गिरी गोस्वामी, हिमांशु तिवारी, सूरज शर्मा, हेमंतवीर रावल, सोनू उईके, शदाब खान, शरताज अंसारी। ज़िला सचिव दिनेश कुर्रे, टुकेश्वर साहू, गोलू सिंह चौहान, शुभम कुमार वर्मा, दुश्यंत वर्मा, शुजल शर्मा, शुभम प्रधान रीतिक बंजारे, भूपेश वर्मा, राघव मिश्रा, रौनक साहू, हितेश वर्मा, आयुष वर्मा, चंद्रा निषाद, वैभव गोस्वामी, तरूण अग्रवाल। ज़िला सह-सचिव हिमांशु वर्मादेवेन्द्र कोशले, मीनू साहू को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button