https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सीआरपीएफ ने ग्राम जुगाड़ में सिविक एक्शन के तहत उपयोगी सामान बांटा

गरियाबंद । पुलिस थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़),गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात डी/211 के0रिपु0बल के जवानों द्वारा नक्सल समस्या के साथ साथ समय-समय पर समाज सेवा/जनकल्याण हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।इसी तरह 6 मई 2023 दिन शनिवार को डी/211 , के0रि0पु0बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत संजीव रंजन,कमांडेन्ट-211 बटा0 के निर्देशानुसार कुंदन कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एस.जी.,) संजय कुमार (स0कमा0) कम्पनी कमांडर,बीना राम, सहा0 कमा0, निरीक्षक मेहर सिंह एवं परमेष्वर नेताम (सरपंच ग्राम पंचायत तौरेंगा) अनूप कष्यप (उपसरपंच ग्राम पंचायत तौरेंगा), हेमंत नेताम (सरपंच पति ग्राम पंचायत जांगडा़),भानू प्रताप (उपसरपंच ग्राम पंचायत जांगडा),कैलाष नेेताम (सरपंच ग्राम पंचायत साहिबिन कछार),पुस्तम मांझी (सरपंच ग्राम पंचायत अमाड़) और पुलिस थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़), के प्रभारी निलू राम दिवान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत तौरेंगा, ग्राम पंचायत जांगडा तथा ग्राम पंचायत अमाड़ के आश्रित गांवों के जरूरतमंद लोगों को प्रेषर कुकर,रेडियो सेट,मच्छर दानी, सोलर लालटेन,मुंगफली का बीज,खीरा का बीज,मक्का का बीज,फावड़ा,गैंती,ट्रैकसूट,प्लास्टिक ड्रम इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान संजय कुमार (स0कमा0) कम्पनी कमांडर डी-211 बटा0 ने जरूरतमंद लोगों को सामान वितरण किये जाने के उपरांत अपने संबोधन में सभी उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि सी0आर0पी0एफ द्वारा इस क्षेत्र में लगातार जन-कल्याण हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का पूर्व में भी आयोजन किया जाता रहा है।क्षेत्र के निवासियों के कल्याण हेतु सी0आर0पी0एफ द्वारा 30 दिसम्बर 2022 18 मार्च 2023 को जन-कल्याण कार्यक्रम और 11 जनवरी 2023 को नि:षुल्क चिकित्सा कैम्प लगाकर क्षेत्र के निवासियों की सेवा/मदद की गई।इसी कडी में आज पुन: हम सभी आप के बीच आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले सामानों का वितरण कर आपका सहयोग करने का छोटा सा प्रयास कर रहे है। साथ ही बच्चों को खूब मेहनत से अपनी पढाई करने एवं जीवन में आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित किया और बताया कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेल पर भी ज्यादा फोकस करने की जरूरत है, आज विष्व मंच पर हमारे देष के कई युवा विभिन्न खेलों में देष का नाम रोषन कर रहे है। इस क्षेत्र की बेटियों ने भी खूब तरक्की की है और वह कई उच्च पदों पर पहुंचकर क्षेत्र का नाम रौषन की है जिनमें दुर्ग की आकर्शि कष्यप भी हैं जिन्होने बैड़मिंटन खेल में 2022 के कामनवेल्थ खेलों में सिल्वर मेड़ल प्राप्त कर क्षेत्र के साथ-साथ देष का भी नाम रोषन किया हेै। अत: आप सभी बेटे-बेटियों को खूब पढाइये जिससे उनको जीवन में आगे बढने का अवसर मिल सके ।

Related Articles

Back to top button