https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस नक्सली मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर ढेर

गरियाबंद । जिले के सहाबिन कच्छार मे हुई मुठभेड़ पर पुलिस ने कई बडे खुलासे किए हैं एसपी अमित तुकाराम कामब्ले ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि मारा गया नक्सली उदंती एलओएस का डिप्टी कमांडर नन्दलाल था जो कई वारदातों में शामिल था उसके पास से एक 303 बोर का रायफल बरामद हूआ है जिस पर 5 लखा का ईनाम घोषित था कुछ की कॉपी किताब मिले जिनमें पुलिस अधीक्षक कोऔर राज खुलने की संभावना नजर आ रही हैं और इस पर सघन जांच करने की बात वे कह रहे हैं संभावना है कि शहरी एवं ग्रामीण नेटवर्क इन कापियो से सामने आएंगे जिस पर आने वाले दिनों में अन्य लोगों पर कार्यवाही होते देखने मिल सकती है।

गरियाबंद जिले के साहबिन कच्छार संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस महा निरीक्षक रायपुर रेंज शेख आरिफ हुसैन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले द्वारा क्षेत्रों के एरिया डोमिनेशन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर कोबरा,ई 30 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ जंगल सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था जिसका सुखद परिणाम सामने आया है जिसमें हुए मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव गरियाबंद लाया गया जहां फिलहाल पोस्टमार्टम किया जा रहा है वही गरियाबंद पुलिस अधिक्षक अमित तुकाराम कामले ने एक पत्रकार वार्ता लेते हुए बताया कि नक्सलियों के जमावड़े की सुचना पर सर्चिंग पार्टी कल शाम भेजी गई थी जो एरिया डोमिनेशन का काम कर रही थी इस दौरान नक्सलियों के जमाव की जानकारी लगी और उनकी घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान नक्सलियों की ओर से फायर प्रारभ हो गया जिसका हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमे एक नक्सली नन्दलाल मारा गया जिसके पास से एक 303 रायफल व अन्य नक्सली सामान बरामद हुआ और अन्य नक्सली जगँल की ओर भाग गये जिसमे कई घायल होने आशंका है घटना में जहां उदंती एलवेस का डिप्टी कमांडर नंदलाल मारा गया तो वही बाकी नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए कुछ नक्सलियों के घायल होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है वही घटना में 12 के करीब नक्सली शामिल होने का अनुमान है.घटना के बाद पुलिस को मृत नक्सली केशव के पास ही थ्री नोट थ्री की बंदूक भी बरामद हुई वहीं कई नक्सली सामान भी बरामद हुआ है…. बरामद सामान से भी कई तरह के सुराग पुलिस को मिले हैं जिसके अनुसार आगामी दिनों में और बड़ी कार्यवाही की जा सकती है…आपको बता दें कि 5 दिन पूर्व उड़ीसा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के गरियाबंद की ओर आने का पूरा अनुमान था जिसके बाद से ही गरियाबंद पुलिस सक्रिय हो चुकी पुलिस ने आज सुबह इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया.माना जा रहा है कि दंतेवाड़ा घटना के बाद पुलिस का जो मनोबल कम हुआ था इस घटना के बाद में पूरे प्रदेश में पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कम्बले से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि नक्सली नंदकुमार के खत्म होने से नक्सलियों का जड़ इस क्षेत्र में समाप्त हो जाएगा दरसल नंदकुमार लोकल नक्सली था जिसके चलते गांव ग्रामीणों से उन्हें सहयोग मिल जाता था अब यह बंद हो जाएगा ।यह पूछे जाने पर कि नक्सलियों से मिले कॉपियों से क्या कुछ राज खुलेंगे तो वह कहते निश्चित रूप से नक्सलियों के काफी का सघन अध्ययन किया जाएगा और उनके शहरी एवं ग्रामीण सहयोगी के नामों को छाटा जाएगा और आने वाले दिनों में उन लोगों पर भी गाज गिरेगी ।वही इस संबंध में संजय सिहं डीआई जी सीआर पी एफ से चर्चा करने पर वे कहते हैं हमारे कोबरा ई 30 व अन्य सीआरपीएफ के जवान पूरे मुस्तैदी से नक्सलियों के टोह मे जुटे हुए हैं आने वाले दिनों में और सघन गश्त किया जाएगा और नक्सलियों को उखाड़ फेंकने में अधँ सैनिक बल महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

Related Articles

Back to top button