https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,ज्यादा अंक पाने वाले पुरस्कृत

गीदम । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में बुधवार को वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारायण स्वर्णकार, विशिष्ट अतिथि राम साय नाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में दयाशंकर गुप्ता उपस्थित रहे। मां भारती, सरस्वती, ओम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात कक्षा अरुण से नवम तक के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। विद्यालय के प्राचार्य विजय दुबे द्वारा सभी भैया बहनों को बधाई दी गई व आगामी सत्र की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 27 अप्रैल से प्रवेश प्रारंभ हो जावेगा। मेधावी छात्र परीक्षा 6 मई को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में होगी। जिसमें कक्षा तीसरी से नवम तक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए भैया बहिन शामिल होंगे। भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। आर टी ई के तहत विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को बैग, टिफिन, वाटर बैग, कापी पेन इत्यादि दिया गया। यह सामग्री केशव राव सरकार सेवानिवृत्त प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दी गई। इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें आभार व्यक्त किया गया।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोबाइल और टीवी से भैया बहन दूर रहें और और अच्छा परिणाम के लिए मेहनत करें व विद्यालय का नाम रोशन करें । अपने सभी बच्चों को मैंने शिशु मंदिर में पढ़ाया है मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूंं। विशिष्ट अतिथि रामसाय नाग ने कहा मैं पंचायत सचिव था। मैंने 12- 13 वर्ष तक सेवा कर अब त्यागपत्र देकर रोजगार मूलक कार्य कर रहा हूं और इससे बेरोजगारों को जोड़ रहा हूं।कार्यक्रम के अध्यक्ष व व्यवस्थापक दयाशंकर गुप्ता ने सभी भैया बहनों को बधाई दी और कहा कि गरीब भैया बहनों को पढ़ाई मे किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। यह सभी सभी आचार्य दीदियों की मेहनत का परिणाम है। आरटीई के तहत सात सीट और रिक्त है। आचार्य चयन परीक्षा 27 अप्रैल को होगी विद्यालय में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 1 मई से 15 मई तक नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा का प्रशिक्षण होगा सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन ठाकुर ने किया आभार प्रदर्शन अरविंद मंडावी ने किया। परीक्षा प्रमुख श्रीमती बसंती नायक, श्रीमती श्यामा साहू व मोहन ठाकुर ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से परीक्षा परिणाम तैयार करवाकर परिणाम की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button