https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लिटिल रोज स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

पत्थलगांव। यहा के सी.बी.एस.सी स्कूल लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम ने अपना वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया,जिसमे स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यार्थियों की साल भर की मेहनत का परिणाम परीक्षा परिणाम के रूप में आज विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के समक्ष विद्यालय द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसमें प्री प्राइमरी प्राइमरी,मिडिल,हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। प्री प्राइमरी सेक्शन में अधिक से अधिक विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया एवं अच्छे अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु परीक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से इनाम स्वरूप उपहार दिया गया। इस मौके पर यहा उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने उपस्थित सभी बच्चो को संबोधित करते हुये कहा कि परीक्षा का यह नियम है की इसमें कोई आगे तो कोई पीछे रहता है किंतु इसका तात्पर्य यह नहीं है कि कोई भी विद्यार्थी किसी से कम है,परीक्षा परिणाम में अंकित अंक केवल यह दर्शाते हैं कि विद्यार्थी ने कितनी मेहनत की है एवं विद्यालय एवं शिक्षकों द्वारा जो ज्ञान दिया गया है उसका कितना भाग विद्यार्थी ने अर्जित किया है। स्कूल के प्राचार्य हेमंत यादव ने भी सभी बच्चो को उज्जवल भविष्य की बधायी देते हुये आगामी शिक्षा सतर्् की जानकारी दी।।

Related Articles

Back to top button