https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तेन्दुपत्ता भुगतान को लेकर डीएफओ कार्यालय का घेराव नहीं बनी बात तो नाराज भाजपाई नेशनल हाईवे किया जाम

बीजापुर । तेन्दुपत्ता हितग्राहीयों की भुगतान को लेकर भाजपा ने दुसरी बार मोर्चा खोला और भाजपा कार्यालय में सभा के बाद डीएफओ कार्यालय घेरने पहुचें जहां अधिकारी और नेताओं और हितग्राहियों के बीच काफी तनातनी हुई डीएफओ के जवाब से असन्तुष्ट होकर पूर्व मंत्री महेष गागड़ा कार्यकर्ताओं केे साथ नेषनल हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्षन किया प्रषासन की मोहलत के बाद नेताओं ने हाईवे छोड़ा।विदित हो कि भैरमगढ़ ब्लाक के इन्द्रावती नदी के तट पर बसे आदिवासी ग्रामीणों का तेन्दुपत्ता तोड़ाई एवं वाहन ढुलाई समेत करोड़ों रूपये का भुगतान बीते एक वर्ष से नहीं हुआ है। जिसे लेकर भाजपा नेता महेष गागड़ा लगातार भुगतान की मांग कर रहे है। इसी तारतम्य में दस दिन पूर्व नेलसनार में भाजपाईयों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुये भुगतान की मांग की थी, इस दौरान डीएफओ अषोक पटेल ने दस दिवस का भुगतान संबंधी आष्वासन दिया था।
दिये गये समय अनुसार भुगतान नहीं होने को लेकर पूर्व वनमंत्री गागड़ा ने हितग्राही एवं कार्यकर्ताओं के साथ सभा के बाद डीएफओ कार्यालय घेरने पहुचें , जहां अधिकारी की गोलमोल जवाब को लेकर तनातनी का माहौल र्निमित हुई जिसके बाद डीएफओ के जवाब से अतुंष्ट भाजपाई उग्र हुए और नगर के बीचो-बीच नेषनल हाईवे जाम कर धरने पर बैठ नारे बाजी करने लगे। पुलिस के द्वारा समझाईष के बाद भी नेता नहीं उठे , वहीं कार्यकर्ताओं उग्र होता देख एसडीएम और तहसीलदार पहुचें, और नेताओं की बात सुनी व भुगतान करने हेतु बीस दिनों का समय दिया है। इसके बाद धरना दे रहे भाजपाई धरने से उठ गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, सतेन्द्र ठाकुर, गोपाल सिंह पवार, लवकुमार रायडू, उर्मिला तोकल, नदकिषोर राणा, फुलचन्द गागड़ा, घासीराम नाग, बलदेव उरसा, चमन ठाकुर, चिन्नाराम तेलम , संदीप तेलम , सुनील तेलम, नीता शाह, रंजना, माया झाडी, पूजा पोदी, पुष्पा सिन्हा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button