https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लक्ष्मी मार्केट में लेन-देन को लेकर लड़कियों के बीच मारपीट

भिलाई । भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र लक्ष्मी मार्केट में कुछ लड़कियों के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर बीच बाजार में जमकर हंगामा व मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान लड़कियों के एक समूह ने दूसरे पक्ष की लड़कियों के शरीर व आंखो पर मिर्च पाउडर भी मला है। इस झगड़े के दौरान वहां पर अच्छी खासी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस झगड़ा शांत कराने के बाद दोनों पक्षों को थाने ले गई।मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट का बताया जा रहा है। यहां 13 मार्च की रात करीब 9 बजे कुछ लडकियां पैसों की लेनदेन को लेकर आपस में भीड़ गई। युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहां आस- पास मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे लोग भी नाकाम रहे और लड़कियों ने भी किसी की नही सुनी। सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि केम्प क्षेत्र की कुछ लड़कियों और सुपेला की लड़कियों के बीच 4 हजार रुपए का लेनदेन था। इसी सिलसिले में केम्प की लड़कियां सुपेला पहुंची थी बताया जाता है कि एक समूह की लडकियां अपने साथ मिर्च पाउडर लेकर पहुंची थी। झगड़े के दौरान वे दूसरे पक्ष के लड़कियों के शरीर पर वे उस मिर्च पाउडर को मल रही थी। साथ ही एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लड़कियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
गदा चौक सड़क में लगा जाम
लड़कियों के बीच झगड़ा सुपेला से गदा चौक को जाने वाले सड़क के किनारे स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास हुआ। दोनों गुट की लड़कियां एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां दे रही थीं। यह तमाशा देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई थी। इसके चलते वहां घंटे भर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को इधर उधर करके जाम को खुलवाया।

Related Articles

Back to top button