https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वृंदावन विद्यालय में पुरस्कार वितरण के साथ विदाई समारोह भी

महासमुंद । स्थानीय वृंदावन विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व संकुल समन्वयक बीआरसीसी काडिनेटर जागेश्वर सिंन्हा, संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन, संचालिका सुजाता विश्वनाथन, प्राचार्य टी वनिता राव, उपप्राचार्य ललिता चंन्द्राकर, पीपी सेक्सन की हेडमास्टर रेखा साहू, वरिष्ठ शिक्षिका आशा ज्योति डोरा, विजय लक्ष्मी राव, उर्मिला अग्निहोत्री द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सरस्वती वंदना काजल ठाकुर व छात्रों ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शिक्षिका उर्मिला अग्निहोत्री व विजय लक्ष्मी राव द्वारा बच्चों को असफलता से निराश ना होने की सीख दी गई। उपप्राचार्य ललिता चंन्द्राकर द्वारा निरंतर प्रयास कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता-पिता व विद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य टी वनिता द्वारा सभी विद्याथियों को जीत व हार से सिख लेने की प्रेरणा देते हुए जीवन में सकारात्मक विचार के साथ आगे बढऩे की सीख दी।संचालिका सुजाता विश्वनाथन द्वारा बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी अनुशासन को अपनाने के लिए जागरूक किया गया। विद्यालय के संचालक एमआर विश्वनाथन ने सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा तथा निरंतर प्रगति के मार्ग में प्रशस्त रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रागण में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संकुल समन्वयक व बीआरसीसी के काडिनेटर जागेश्वर सिंन्हा द्वारा बच्चों को मोबाइल से दूर रहने व उसका सद्उपयोग करने, झूठ न बोलने, माता-पिता गुरुजनों के प्रति आदरभाव रखने तथा पढ़ाई को बोझ न समझने की सिख देते हुए विद्यालय के समस्त वरिष्ठजनों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को आपसी समन्वय व सहयोग के साथ काम करने की सिख दी। मुख्य अतिथि व विद्यालय के संचालक, संचालिका, प्राचार्य, उपप्राचार्य व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उन सभी विद्याथियों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने विभिन्न विद्यालीन गतिविधियों में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अपना नाम अंकित कराया।इस मौके पर कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई भी दी गई। इस अवसर पर विविध संस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत व खेल का आयोजन किया गया। कक्षा दसवीं के छात्रो को स्मृति स्वरूप संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन एवं संचालिका सुजाता विश्वनाथन के करकमलों से उपहार भेंट किया गया। छात्रा लक्ष्मी यादव व छात्र हर्षुल ठाकुर को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का किताब दिया गया। कार्यक्रम का संचालन काजल ठाकुर, रितिका साहू, इंदु मिश्रा द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय की शिक्षिका क्रीड़ा प्रभारी रितिका साहू, संचालनकर्ता काजल ठाकुर, संस्कृतिक प्रभारी इंन्दु मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका आशाज्योति डोरा को विद्यालय में उत्कृष्ठ कार्य करने व विद्यालय के प्रत्येक कार्य में सहयोग देने के लिए संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन, संचालिका सुजाता विश्वनाथन, प्राचार्य टी वनिता राव, उपप्राचार्य ललिता चंन्द्राकर द्वारा सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन विजय लक्ष्मी राव व उपप्राचार्य ललिता चंन्द्राकर ने किया। कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी राव, उर्मिला अग्निहोत्री, जागृति साहू, एम रजनी, निकिता चंन्द्राकर, रेखा साहू, शुभ्रा अग्रवाल, आशा ज्योति डोरा, काजल ठाकुर, चंदाना सोनी, अमृता चंन्द्राकर, नंदिनी, प्रीति साहू, इंन्दु मिश्रा, वर्षा चंन्द्राकर, दामिनी वैष्णव, भूमिका वर्मा, साधना राठौर, यास्मीन खान, भावना, रितिका साहू, संध्या सोना, सविता ढीढी, अंशु यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button