https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने तस्कर को 8 किलो गांजा सहित किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई दुर्ग जिले में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है जहां ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में गांजे की सप्लाई होती रही है अब तक आपने गांजा की सप्लाई करते हैं या गांजा पीते हुए नशेड़ीओ को देखा होगा लेकिन आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऐसे व्यक्ति को धर दबोचा है जोकि ट्रेन में गांजे की की सप्लाई किया करता था दरअसल पूरा मामला दुर्ग रेलवे स्टेशन का है जहां विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली समता एक्सप्रेस के एसी कोच बी 1 में अटेंडर के काम करने वाले धर्मापदा महंतों को पुलिस ने 8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत हजारों में है आपको बता दें कि धर्मापदा महंतो ओडिशा के मयूरभंज जिले का रहने वाला है जो कि पिछले 3 सालों से ट्रेन के एसी कोच में अटेंडर का काम कर रहा है अटेंडर का काम करते करते ही वह ओडिशा से ही गांजे की खेप लेकर अपने साथ चलता था और तय सुदा स्थान पर गांजे के तस्करों को सप्लाई किया करता था पिछले कुछ दिनों से दुर्ग रेलवे पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ओडिसा से आने वाली ट्रेनों में गांजे की सप्लाई हो रही है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और उड़ीसा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों में अपने मुखबिर लगाएं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर्मापदा महंतों को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ नारको एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है दुर्ग जीआरपी पुलिस को उम्मीद है की जांच करने पर और पूछताछ करने पर और भी खुलासे हो सकते हैं फिलहाल पुलिस अब धर्मा पदा महंतों के जरिए मुख्य सरगना तक पहुचने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button