कला प्रतियोगिताओं में डीएलएड के छात्राध्यपकों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
दंतेवाड़ा । डाइट भवन दंतेवाड़ा में अध्ययनरत डी.एल.एड के छात्राध्यापाकों / छात्राध्यापिकाओं को विषयगत ज्ञान के अतिरिक्त सहसंज्ञानात्मक कौशल जैसे कला एवं सांस्कृतिक कौशलों के विकास के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है। इसी तारतम्य में विभिन्न कला कौशल के विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 फरवरी 223 से 17 फरवरी 2023 तक किया गया तथा प्रोत्साहन के लिए विभिन्न कला के लिए प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान रंगारंग कार्यक्रम में छात्राध्यापकों / छात्राध्यापिकाओं ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन किए। विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र / छात्राओं के नाम निम्नानुसार है- रंगोली प्रतियोगिता – नेहासिंहा, कु0 किसके राजे, मेंहदी कुश सुन्नस रमादेवी, गुलदस्ता मनोज कुश मधु बघेल एवं व्यंजन प्रतियोगिता – कुश मंदाकिनी पुजारी सभी डी.एल.एड. प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक / छात्राध्यापिकाएं है। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं कला प्रभारी संदीप सामन्त ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला तथा प्रतियोगिता के आयोजन से छात्राध्यापकों में शिक्षकीय दृष्टिकोण से अध्यापन के साथ-साथ सहसंज्ञानात्मक कला कौशल का भी विकास होता है, जिससे इन भावी शिक्षकों में अतिरिक्त सामर्थ्य का उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री शैलेष कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्र, श्रीमती संगीता चंद्राकर, सुशांत कुण्डु, जे.के. बघेल, मीनूलाल यादव ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित किए।