ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजनांदगांव । प्रार्थिया चंद्रिका सोरी पति मुकेश कुमार सोरी निवासी तुलसीपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि तुलसीपुर संग्राम चौक स्थित अमन ट्रेडर्स ऑर्डर सप्लायर के नाम से दुकान खुला है जो 25 प्रतिशत छूट देने, आधे किमत में सामान दे रहा है पर मैं अमन ट्रेडर्स में आलमारी, वासिंग मशीन, फ्रीज की खरीदी के लिए 31820/- रूपये जमा किया और 12 दिन बाद सामान दिया जाने की बात बोलकर रसीद दिया, 12 दिन बाद दुकान गई तो दुकान बंद था अमन ट्रेडर्स का संचालक पद्मनाथन फरार हो गया जिसकी लिखित सूचना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 992/22 धारा 420 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेश पटेल द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपी पतातलाश की गई। तकनिकी सहायता से फरार आरोपी पद्नाथन का पतातलाश किया गया जो धनबाद के थाना चिरकुण्डा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ राजनांदगांव की तरह ऑर्डर सप्लाई का दुकान वहां खोलकर लोगों को ठगने के फिराक में था। मौके पर पहुंच कर नोटिस देकर राजनांदगांव तलब किया जिसे राजनांदगांव में लाकर पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में थाना हरदा मध्यप्रदेश के अप.क्र. 630/2005, अलवर राजस्थन के अप.क्र. 466/2019 में उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध था एवं अक्टूबर-नवम्बर में राजनांदगांव में अमन ट्रेडर्स के नाम से तुलसीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में दुकान किराये पर लेकर खोला था जहां लगभग 60-65 लोगों से ठगी कर करीबन 4 लाख रूपये की ठगी कर लोगों का पैसा आर्डर सप्लाई के नाम से लेकर बिना किसी को जानकारी दिये भाग गया। आरोपी के पास से नगदी, पाम्पलेट एवं दुकान के बिल को जप्त कर गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.02.2023 को माननिय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेश पटेल, उनि एम.पी. सिंह, सउनि उदय सिंह चंदेल, प्र.आर. 155 जी.सिरिल, आर. रामखिलावन, आर. अविनाश झा, आर. प्रख्यात जैन एवं सायबर सेल के आर. हेमंत साहू, आर. अमित सोनी की सराहनीय भूमिका रही।