https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीएम आवास योजना के तहत आवास बनने से ग्रामीणों में दिख रही है खुशी

कवर्धा । कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों में पुन: खुशी देखने को मिल रहा है जिसका मुख्य कारण हितग्राहियों के खातें में फिर से आवास निर्माण कराने के लिये राशि का आना।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर हितग्राहियों का उन्मुखीकरण किया जा रहा है। ताकि हितग्राही किसी के बहकावे में आए बिना स्वंय आवास का निर्माण कराए और किसी प्रकार से भी राशि का दुस्पयोग न हो। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के बेहतर क्रियान्वयन के लिये प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांतरित करने के उपरांत आवास का निर्माण समय पर करते हुए तकनीकी मार्गदर्शन भी हितग्राही को दिया जा रहा है।इसी तारम्य में ग्राम पंचायतों में चैपाल लगाकर हितग्राहियों को जारी किश्त से आवास निर्माण कराने के लिये प्रेरित कर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बताया जा रहा। ज्ञातंव्य हो कि अभी तक प्रथम किस्त हेतु 60 हितग्राहियों के खातें में 26.08 लाख रूपये,द्वितीय किस्त हेतु 576 हितग्राहियों के खातें में 260.70 लाख रूपये,तृतीय किस्त राशि हेतु 1485 हितग्राहियों के खातें में 654.19 लाख रूपये एवं आवास पूर्ण होने के उपरांत अंतिम किस्त हेतु 13411 हितग्राहियों के खातें में 1581.75 लाख रूपये अर्थात आवास निर्माण के विभिन्न स्तरों को पूण होने के उपरांत 15632 हितग्राहियों को विभिन्न स्तरों /आवास पूर्ण कराने हेतु 2522.72 लाख रूपये एफ.टी.ओ.के माध्यम से जारी किया गया है। जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-20 मे 41438 परिवारों को योजनांतर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। योजना के तहत आवास निर्माण के लिये प्रति आवास 1.30 हजार रूपये हितग्राहियों को प्रदान की जाती है। योजना में पारदर्शिता के लिये हितग्राहियो के खातें में राशि हस्तांरण विभिन्न स्तर (नींव,प्लींथ,लिंटल,पूर्ण) एम.आई.एस.में जियो टेग के माध्यम से आनलाइन अपलोड करने के बाद चार किस्तों में दिया जाता है साथ ही अपने ही आवास निर्माण कार्य करने पर 95 दिवस का मजदूरी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रदाय किया जा रहा है। स्वीकृत आवास के विरूद्ध जिला में अभी तक 39049 आवास पूर्ण किया जा चुका है। शेष 2389 आवासों का निर्माण प्रगति पर है। योजनांतर्गत पक्के आवास के निर्माण से ग्राम पंचायतों में सुन्दर व अच्छे आवास दिखाई दे रहे है,जो कि अपने आप में जिले की विकास को प्रदर्शित कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button