भाजपा के नेता झूठ बोलने की मशीन हैं: रानू मनोज दुबे
कवर्धा । शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृषि उपज मंडी सदस्य रानू दुबे ने भाजपा नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि,मोर आवास मोर अधिकार के नाम पर बीजेपी वाले चार साल से गायब रहे हैं आज जब चुनाव नजदीक आ रही है तो विधायक कार्यालय का घेराव,आवासीय पट्टा, गांव गांव जाकर आम जनता से आवास के बारे में जानकारी ले रहे है,रानू मनोज दुबे ने कहा कि जैसे 15 वर्षों में इन्होंने व इनके नेताओं द्वारा कवर्धा क्षेत्र में कोई काम करने को जगह ही नही छोड़ा हो और जब आम लोग उनकी बात को नही सुनते और उनके इस कार्यक्रम में कोई नही आते हैं तो अपने कार्यकर्ता को लोगो के घर भेज कर झूठ का सहारा लेकर बोलते है कि आवास योजना से संबंधित अधिकारी आया है ताकि उनके कार्यक्रम में लोग आये इस प्रकार की हरकत भजपा के लोगों के द्वारा किया जा रहा है रानू दुबे ने कहा कि आज महज चार साल में हमारी कांग्रेस की सरकार ने अपने लगभग सभी वादों को पूरा कर आम जन मानस के भावनाओं पर खरा उतरने की काम की है,कवर्धा विधायक मो अकबर भैया जी की लगातार सक्रियता से आज सभी वार्डो के पात्र हितग्राहियों को पट्टा प्रदान कर आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है, रानू मनोज दुबे शराबबंदी के बयान पर पलटवार करते हुए जिस प्रकार हाथी के दांत खाने का और दिखाने का और रहता है वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का है। भारतीय जनता पार्टी के नेता गण झूठ बोलने के मशीन है झूठ को बार-बार कहने से वो सच नहीं बनता है। 15 साल के शासन में पूर्ववर्ती रमन सिंह के सरकार ने प्रदेश के भोली-भाली जनता को नशे के गर्त में धकलने का काम किये है। पूर्ववर्ती सरकार ने शराब का सरकारी करण करके सरकार स्वयं शराब बेचने का काम करती थी, 2016 में प्रति व्यक्ति खपत में छत्तीसगढ़ को गोवा को पीछे छोड़ दिया था, भारतीय जनता पार्टी के कई दर्जन नेता शराब तस्करी में पकड़े जाते है। भारतीय जनता पार्टी के ये दोहरा चरित्र है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने एक नई स्वर्णिम योजना लाई है शराब लाइसेंस के लिये सिर्फ अब 500 रुपये में लाइसेंस दे रही है और घर बैठे जितना चाहे शराब पाओ। भारतीय जनता पार्टी के दोहरा चरित्र जनता के सामने उजागर हो रही है। गुजरात में करोड़ों के ड्रग्स का सफलाई दिन रात होता है किसके इशारे पर हो रहा है ये भाजपा नेता लोगो को बताएं?रानू मनोज दुबे ने कहा कि गुजरात और बिहार में शराबबंदी है, दोनों राज्यों में खुलेआम शराब बिक रहा है। दोनों जगह करोड़ों रुपए के अवैध शराब पकड़े गए। जहरीली शराब पीने से कितनों की मौत हो रही है इस पर केंद्र सरकार मौन है?रमन सरकार भी शराबबंदी की बात कहकर शराब बेचने लग गये थे। रमन सिंह के समय 3000 स्कूलों को बंद करके शराब भट्टी खोलने के काम किये है। कांग्रेस सरकार अपने वादे के मुताबिक 90 प्रतिशत वादा पूरा कर लिये है। सरकार शराबबंदी पर राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक कमेटी बनाकर अध्ययन कर रही है।