छत्तीसगढ़

ईद पर लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

गरियाबंद । ईदगाह मे मुस्लिम भाइयों ने प्रात: 9 मौलाना फैयाज अहमद के अगवाई ईद की नमाज अता कि गई उन्होंने खुदा बन्द करिम से देश प्रदेश और गरियाबंद में खुशहाली की दुआ मांगी इस अवसर पर ईदगाह मे मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिल की बधाइयां दी तथा कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहूम के कब्रो पर फतिया दरूद पेश किया। तत्पश्चात नगर में विभिन्न समाज के लोगों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिल एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी इस अवसर पर नगर पालिका के द्वारा शरबत की व्यवस्था की गई थी आज पूरे देश में ईद-अल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही लोग ईदगाहों विभिन्न रंग बिरंगे परिधानों में ईदगाह की ओर जाते नजर आए जहां ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते रहे । रमजान के पूरे महीने रोजेदारों ने रोजा रखा और जुमा की शाम ईद के चांद का दीदार होते ही कल ईद की आवश्यक तैयारियों में जुट गए थे देर रात तक घरों में ईद की तैयारियों में महिलाएं भी झूठी रही वही आप सुबह बीती रात गरियाबंद नगर के बाजारों में भी काफी खरीदारी करते मुस्लिम भाई नजर आए आज सुबह नमाज पढऩे के बाद मुस्लिम भाइयों ने कब्रस्तान पहुंच अपने मरहूम के कब्रो पर फातिहा व दरूद पेश किया तत्पश्चात जहां एक दूसरे को बधाई दी वहीं अन्य समाज के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि बीते 2 सालों से ईद के त्योहारों पर खुशियां नजर नहीं आ रही थी दरअसल कोरोनावायरस के चलते लोग आवश्यक डिस्टेंस मेंटेन कर रहे थे जिसके चलते ईदों पर भी वह रौनक नजर नहीं आ रही थी जिसकी लोग अपेक्षा और आशा करते हैं किंतु इस बार लोगों ने दिल खोलकर ईद मनाई ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों ने खीर और सेवइयां से लोगों का मुंह मीठा कर आए आज दिनभर नगर के बाजार में रौनक रही वहीं मुस्लिम भाई अपने विभिन्न रिश्तेदार और जान पहचान वालों के घरों में जाकर एक दूसरे को ईद की बधाइयां देते हुए दावत का लुफ्त उठाया किस वर्ष नन्हे मुन्ने बच्चे जो 5 और 7 साल के थे ऐसे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी रोजा रख कर के अपने हौसला और अब और हिम्मत की अकिदत पेश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button