फसल कटने के बाद अब उपार्जन केन्द्रो में बड़ी मात्रा में पहुंच रहा धान
पत्थलगांव । बारिश अधिक दिनो तक रहने के कारण किसान अपने खेतों में फसल लेट से काट पाये। नवंबर माह से उपार्जन केन्द्रो में धान खरीदी शुरू होने के बाद भी अधिकंाश उपार्जन केन्द्र मे लंबे समय तक बोहनी तक नही हो पायी थी,जिसके कारण धान की पैदावार एवं उसकी आवक को लेकर संशय बरकरार था,परंतु यह संशय ज्यादा दिनो तक नही टिक पाया। धान उपार्जन केन्द्रो मे किसानो द्वारा बेहद अत्यधिक मात्रा मे धान लाकर बेचा जा रहा है। ब्लाक के 13 धान उपार्जन केन्द्रो मे अब तक लाखो क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है,सरकार द्वारा लिए जाने वाले धान के रूपये भी उनके खाते मे मिलने लगे है,जिसके कारण अब किसानो के चेहरे पर मुस्कान दिखायी दे रही है। तमता धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक हजारीलाल ने बताया कि 1 नवंबर तक लगभग 10 दिनो तक उपार्जन केन्द्र मे धान की खरीदी ना के बराबर थी,परंतु अब उपार्जन केन्द्र मे अत्यधिक मात्रा में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। उन्होने बताया कि किसानो से धान खरीदी के दौरान उनकी सुविधा का पूर्णत: ख्याल रखा जा रहा है,बैठने की व्यवस्था के साथ पीने का पानी एवं धूप से बचने के भी उत्तम प्रबंध कराये गये है। उन्होने बताया कि तमता समिती द्वारा अब तक 22 हजार 655 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है,इसी तरह पत्थलगांव धान उपार्जन केन्द्र मे भी किसानो द्वारा बढचढ कर धान बेचा जा रहा है। प्रभारी प्रबंधक विमलेश अंबस्थ ने बताया कि यहा के धान उपार्जन केन्द्र मे अब लगभग 45 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है,किलकिला के प्रभारी प्रबंधक चंद्रभान नेताम ने बताया कि उपार्जन केन्द्र मे अब तक लगभग 47 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है,घरजियाबथान के प्रभारी प्रबंधक भूषण बंजारा ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र मे अब तक लगभग 27 हजार क्विंटल धान किसानो द्वारा बेचा गया है