https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बारुला स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव एवं न्यौता भोज का आयोजन

फिंगेश्वर । शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारुला में शाला प्रवेशोत्सव एवं न्यौता भोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व श्रीफल फोड़कर किया गया तत्पश्चात नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा गुलाल लगाकर हुए मुंह मीठा कराते हुए पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया. इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता ने सभी बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि शाला में बच्चों को जो गृहकार्य दिया जाता है उन्हें पालक पूर्ण कराने में सहभागिता जरूर निभाएं।अनुसूईया साहू ने कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है. आप सभी अच्छे से पढ़ लिखकर विद्यालय का नाम रोशन करें.लता ध्रुव प्रधानपाठक ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को जीवन का मार्ग दिखाती है। यह मनुष्य को समाज में प्रतिष्ठित काम करने के लिए प्रेरणा देती है। सफलता पाने के लिए एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करें। झाड़ू राम साहू ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न हो. सभी बच्चों की शत प्रतिशत शाला में प्रवेश हो. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर रामसिंग सोरी ने शाला का निरीक्षण करते हुए शाला की साफ सफाई, गणवेश, पुस्तक, एवं शिक्षकों व छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति के बारे में जानकारी ली.वहीं शाला के शिक्षक कमलकांत सेन की विवाह के उपलक्ष्य में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को खीर, बड़ा, पूड़ी, जलेबी एवं दाल, चावल, सब्जी परोसा गया.इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत स्कूलों में खास मौकों पर दानदाता पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं, ताकि बच्चों को और ज्यादा पोषण आहार मिल सके.पूरन लाल साहू संकुल प्राचार्य कहा कि जो व्यक्ति छात्र छात्राओं को भोजन कराना चाहते हैँ उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में ही देनी होगी न्योता भोज के तहत व्यक्ति या संस्था विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे जन्मदिन,विवाह, वर्षगांठ एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर छात्रों को भोजन करा सकेंगे. ऐसे मौके पर सामुदायिक सहभागिता का विकास होता है.कार्यक्रम का संचालन हीरामन साहू (शिक्षक ) ने किया.इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक लता ध्रुव,धर्मेन्द्र ठाकुर (समन्वयक राजिम) शिक्षक हीरामन साहू,मोती ध्रुव, कमलकांत सेन,रितु ध्रुव,जितेंद्र साहू, केकती साहू, अनीता बंदे,, खिलेश्वरी साहू पालकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button