छत्तीसगढ़
पामेड क्षेत्र से जीती भाजपा समर्थित जानकी कोरसा निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं

बीजापुर । जिला पंचायत बीजापुर के आज हुए अध्यक्ष के.चुनावदी में पामेड क्षेत्र से जीती भाजपा समर्थित उम्मीदवार जानकी कोरसा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई है अपनी जीत के साथ ही जानकी कोरसा ने पूर्व मंत्री महेश गागडा से आशीर्वाद लिया इस जीत से पार्टी कार्यकर्तो मे खुशी की लहर दौड़ गई है तथा बधाई दी जा रही है तथा एक.दूसरे का मुंह मीठा किया जा रहा है यहाँ बतादे जिला पंचायत में भाजपा सात सीट जीत कर बहुमत में है अपनी जीत के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए जानकी कोरसा ने कहा कि हमारे क्षेत्र मेंकाफी समस्या है खासकर लोगों के पास जमीन का पट्टा नहीं है राशन कार्ड नहीं है ये काम में प्राथमिक से करूंगी और जिला विकास में जो भी मेरी भूमिका रहेगी उसे में अवश्य पूरी करूंगी