https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यूनाइटेड क्लब केरला व रब्बानी क्लब नागपुर के बीच बराबरी पर छूटा मैच

भिलाई इस्पात संयत्र सीएसआर विभाग के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता

दल्लीराजहरा। निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व लौह अयस्क खदान समूह राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र (सीएसआर) विभाग के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया गोल्ड का फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के सातवें दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में एक मात्र लीग मैच खेले गए जहां यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला वर्सेस रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर के मध्य मैच 0-0 की बराबरी पर रहा।
निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सका। अपने (पूल ए) में केरला की टीम बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया एंव नागपुर की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इसके पूर्व राजहरा माइंस एवं दल्ली माइंस के खदान कर्मचारियों के द्वारा एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें दोनों ही टीम ने बढिय़ा खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर है यह मैच मात्र 30 मिनट के लिए खेला गया जो की एक शो मैच के रूप मे खिलाडिय़ों एंव दर्शको के उत्साहवर्धन हेतु आयोजित किया गया।
इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 27 फरवरी दिन गुरुवार को खेला जाएगा जिसमें पहला मैच सेंट्रल एक्साइज चेन्नई वर्सेस इंडियन यूनियन बैंक मुंबई के बीच खेला जाएगा एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब वर्सेस यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला के मध्य खेला जाएगा ऑल इंडिया गोल्ड कफ फुटबॉल टूर्नामेंट में राजहरा माइंस की टीम सेमीफाइनल में पहुंचे प्रवेश करने से स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह एवं उमंग का वातावरण बना हुआ है यह उम्मीद की जा रही है कि सैमीफाइनल में राजहरा माइंस अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर फाइनल तक पहुंच सकेगी। 26 फरवरी दिन बुधवार को राजहरा माइंस फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र लीग मैच में मध्यांतर तक रब्बानी क्लब नागपुर एवं यूनाइटेड केरला की टीम 0-0की बराबरी पर रहे दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ने एक दूसरे पर जोरदार हमला किया और गोल करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गोल करने में दोनों टीम असफल रहे मध्यांतर के पश्चात पुन: मैच प्रारंभ हुआ इस दौरान नागपुर एवं केरल की टीम एक दूसरे पर दबाव बनाते हुए गोल करने के कई अवसर बनाये हालांकि दोनों ही तरफ से प्रयास बहुत बढिय़ा किया गया था लेकिन कोई भी खिलाड़ी दोनों ही टीमों की ओर गोल करने में सफल नहीं रहे इस तरह आज खेले गए एक मात्र लीग मैच नागपुर एवं केरला के बराबरी पर रहा। आज राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मनोज डहरवाल इंचार्ज बीएसपी हॉस्पिटल, विशेष अतिथि के रूप में प्रभारी शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा डॉक्टर शैवाल जाना, जी.एम.मेंटेनेंस एवं आरक्षण विभाग राजहरा माइंस एनके साहू उपस्थित थे, उपस्थित अतिथियों का राजहरा फुटबॉल क्लब की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, संगठन सचिव गौतम बेरा, सचिव त्रिनाथ नायडू, वरिष्ठ सदस्य अमरिक सिंह, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, ने पुष्प गुच्छ भेटकर हार्दिक स्वागत सत्कार किया इस दौरान शैलैष जैन, बृजलाल महतो, देवराज यादव, विष्णु प्रताप सिंह, श्रीनिवास राव, प्रीतपाल सिंह, अजय आस्टीकर, के ए.उदय कुमार वरिष्ठ गोल कीपर, सतीश जॉन, विल्सन फर्नांडीस, द्रोण कुमार, अवध राम, इरशाद, रघुरमन, विनय सिंह, शिवम नायक, नितेश नामदेव, रवि निर्मलकर, रवि जैन, गज्जू निर्मलकर, टेमसन यादव, लोकेश निषाद, सहित बड़ी संख्या में दर्शन गण उपस्थित थे मैच में श्याम पैकरा, सी. प्रफुल्ल कुमार भरत राजवाड़े, रूपेश कुमार सिंह, विशाल प्रजापति, अजीत वैलम, दीपेश डे, एवं मैच कमिश्नर रूबी डेबिड रहे पूरे मैच में कंमेट्री एवं संचालन भूषण निर्मलकर एवं डिंकू भाई ने किया।

Related Articles

Back to top button