https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धनोरा में 2 मार्च को शाकंभरी महोत्सव एवं सामाजिक सम्मेलन

उतई । धनोरा कोसरिया मरार समाज दुर्ग राज के तत्वोंधान में धनोरा परिक्षेत्रीय के द्वारा 2 मार्च को शाकंभरी महोत्सव एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष यशवंत पटेल ने बताया कि सुबह 9 बजे कलश यात्रा बजार चौक से निकाल कर मां शाकुभरी शितला मंदिर होते हुए। मेन गली से गोल्डन चौक से वापस बजार चौक पहुंचे गी तत्पश्चात लोक चिन्हारी संस्था भरथरी सिकोसा कु. हेमलाता पटेल की प्रस्तुति होगी दोपहर 2 बजे सामाजिक बच्चो के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिय 3 बजे अतिथीयो आगमन उद्बोधन होगी समाज में उत्कृष्ट सम्मान बुजुर्ग सम्मान खेल सम्मान शिक्षा सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे कार्यक्रम में लगभग 42 गांव से समाजिक लोग उपस्थित रहेंगे। यशवंत पटेल नुमेन्द्र, मोहन, शेष नारायण, रमेश, थैलेश, प्रकाश , रोमन, कल्याण, प्रदीप, परमेश्वर ,अवध, रमेश , रविश, दीपक , तानू राम , जिवन, प्रभा पटेल, पुजा पटेल, चंद्रीका पटेल, लीला पटेल , कामीनी पटेल हितेश्वरी पटेल यह जानकारी मिडिया प्रभारी मनोज पटेल ने दी।

Related Articles

Back to top button