https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बोरिया गेट की पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को जल्द हटाये प्रबंधन:इन्द्रजीत सिंह

भिलाई । भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा बोरिया गेट पर व्यवस्था जमाने के लिए पिछले एक सप्ताह से एसोसिएशन के पदाधिकारी व गाडिय़ों के सुपरवाईजर मोर्चा संभाले हुए हैं, इसी कड़ी में युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह अपने पूरी टीम के साथ बोरिया गेट पहुंचे और कहा कि लगातार बीएसपी प्रबंधन एवं प्रशासन से हम गुहार लगा रहे हैं, हाल ही में बीएसपी के इडी वक्र्स के अफसर से भी बातचीत हुई थी, जिसमे उन्हें 7 बिन्दुओं पर ज्ञापन भी सौपा गया था, जिसमे प्रमुख रूप से बोरिया गेट में आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होना एवं दुर्घटना को लेकर हमने सुझाव दिए थे और उन्होंने हमें आश्वस्त भी किया था कि समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की जाएगी, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक किसी प्रकार से पहल नहीं की, बल्कि हम लोगो के द्वारा ही पहल करते हुए, हमने अपनी गाडिय़ों को सुचारू रूप से अन्दर ले जाना शुरू कर दिया, ताकि हमारी गाडिय़ों की वजह से बीएसपी कर्मी या आम नागरिक या अधिकारी को किसी भी प्रकार से तकलीफ ना हो, जिसके लिए हमारे आदमी सुबह से ही यहाँ लगे रहते हैं, हालाकि यहाँ पार्किंग छोटी है फिर भी हम इस पार्किंग का उपयोग कर आने वाली गाडिय़ों को यहाँ खड़े करवा रहे है और एक एक कर गाडिय़ों को प्लांट के अन्दर भेज रहे हैं, पहले चारो तरफ से गाडिय़ों आती थी, कोई भी कही भी गाडिय़ों को खड़ा करता था जिससे पूरा चौक जाम हो जाता था, जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी,इन दुर्घटनाओं के चलते अधिकारी और कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच हमेशा विवाद की स्थिति देखने को मिलती थी, हम लोगो ने यहाँ पुलिस सहायता केंद्र (भट्टी थाना) भी खुलवाया था, लेकिन उससे भी कुछ विशेष फायदा नहीं हुआ, जिसके चलते व्यवस्था को सुधारने आज हमारे एसोसिएशन का एक एक पदाधिकारी यहाँ लगा हुआ है और हम लोग खुद यहाँ के मनेजमेंट को सुधार रहे है 7 बीएसपी के पास 5 गेट है लेकिन बोरिया गेट इसमें सबसे ज्यादा व्यस्त गेट है, क्योकि बोरिया गेट से सबसे ज्यादा माल डिस्पेच होता है, जो खऱीदा गया सामन भी यही से अन्दर जाता है, बेचा हुआ माल भी यही से निकलना है, स्लैग भी यही से जा रहा है स्टील भी यही से जा रहा है, सबसे ज्यादा माल यही से जाता है, इसके साथ की बीएसपी के ज्यादा से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी इसी गेट का उपयोग करते है, यहाँ पार्किंग में कुछ क्रेन को खड़ा करके रखा हुआ है, सयंत्र का विस्तारीकरण जब चल रहा था तब बाहर की कंपनियों की क्रेन लोडर ट्रक यहाँ पर लम्बे समय से बेकार खड़ी हुई है, ऐसा कह सकते है की अवैध रूप से पार्किंग पर कब्जा कर लिया गया है, जो कब्ज़ा हटाने की भी हमारे द्वारा मांग की गई है अब देखना होगा की बीएसपी प्रबंधन किस तरह से पार्किंग से कब्ज़ा हटा पाता है 7 जो वर्षों से अवैध रूप से बोरिया गेट के पास गाडिय़ाँ खड़ी उनके हटने से लोकल ट्रांसपोर्टरों की गाडिय़ों को खड़े करने में काफी मदद मिलेगी और ट्रांसपोर्टरों को राहत भी रहेगी। बोरिया गेट पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह, शानू, जोगा राव सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर और सुपरवाईजर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button