https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मटवाड़ा के सिविक एक्शन प्रोग्राम में खेल व दैनिक उपयोग की सामग्री लोगों को बांटी गई

बीजापुर। 214वीं वाहिनी के.रि.पु.बल दुगौली, कैम्प द्वारा श्री के. डी. जोशी, कमाण्डेन्ट के मागदर्शन में जनकल्याणकारी योजना 2024-25 (सिविक एक्शन प्रोगाम) के तहत रविवार को सी/214 समवाय करैमास्का में फ्री मेडिकल चेकअप हेल्य प्रोग्राम एवं एफ/214 समवाय मटवाड़ा में सिविक एक्शन प्रोगाम का आयोजन किया गाया। सिक्कि एक्शन प्रोगाम 2024-25 के तहत दिनांक-16/02/2025 दिन रविवार को आयोजित कर समवाय के क्षेत्र के युवाओं के लिए तया गरीब किशोरियों युवतियों के लिए खेल एवं दैनिक दिनचर्या की वस्तुओं को ग्रामीणों के बीच में बाटा गया तथा एफ/214 समवाय मटवाडा में बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित दूर दराज ग्रामीण प्रखंडों से आए सैकड़ो गरीब युवाओं/युवतियों का फी मेडिकल हेल्थ चेकअप डॉ0 योत गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी (ओ0जी0) के द्वारा किया गया है एवं स्वस्थ रहने के लिए हेल्य टिप्स भी दिये गये।मौके पर श्री के.डी. जोशी, कमाण्डेन्ट (21,4 वीं बटालियन सीआरपीएफ) ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं गरीब बच्चों को चुनकर उनके कौशल को विकसित व आत्मनिर्भर करता है और आम जनता को अधिक से अधिक लाभन्वित कर पुलिस और पब्लिक के बीच के रिश्ते को मजबूत करना है । उन्होने कहा कि इससे पहले भी कई ऐसे कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। इसके अतंर्गत गरीबों को कपड़े, कंबल, सोलर लालटेन, साईकिल, वाटर टैंक, स्कूल बैग, स्कूल शिक्षण सामग्री, ट्याईयों एवं खेल सामग्री इत्यादि बोटे गए है। खेलकूद सामग्रियों का वितरण करते हुए कई प्रतियोगिताएँ भी आयोजित करवाई जाती रही है। दूरदराज के इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना गरीबों उनकी दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएँ देना छात्र छात्राओं के उपयोग वास्ते स्कूलों में लाईब्रेरी उपलब्ध करवाना इत्यादि 214 बटालियन द्वारा नियमित तौर पर किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत सीआरपीएफ की आम जनता के समक्ष सीधे तौर पर कार्यकम चलाने की योजना है। जिससे समाज के गरीब युवक युवतियों ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। श्री के.डी. जोशी, कमाण्डेन्ट ने उद्?घाटन किया एवं गौके पर उपस्थित श्री विवेक कुमार, द्वितीय कमान अधि0, डॉ0 योत गुप्ता, गुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ0जी0), श्री कमल सिंह नेगी, उप कमाण्डेब्ट, श्री प्रहलाद रजक, सहा. कमाण्डेन्ट सी/214, निरीक्षक/जीडी कमल प्रकाश वर्मा एवं स्थानीय गणमान्य अतिथि व ग्रामीण जनता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button