https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

माईजी की नगरी में अघोरियों का शिव तांडव

दंतेवाड़ा । हर साल की तरह इस बार भी माईजी की धर्मनगरी दंतेवाड़ा में सर्व हिन्दु समाज के तत्वाधान में धुमधाम से रामनवमीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बनारस से आए अघोरियों की टीम द्वारा शिव तांडव एवं शिव पार्वती विवाह प्रदर्शन लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा तो वहीं बाहुबली हनुमान के रूप में विशालकाय हनुमान भी बच्चों को बेहद पसंद आए। बच्चे हनुमान जी के साथ सेल्फी लेकर पूरे उत्साह के साथ उनके साथ रास्ते भर गदा लेकर दौड़ते भागते रहे। विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा भी रैली में शामिल रहे। देर शाम रामजी की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
गौरतलब है कि नगर में प्रतिवर्ष रामनवमी का पर्व बड़े ही धुमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है इसी कड़ी में वर्ष 2024 में भी 17 अप्रैल को रामनवमी के पावन पर्व पर नगर में सर्व हिन्दु समाज के सौजन्य से विशाल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बनारस काशी से आई हुई अघोरियों की टीम को इस बार विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। शाम 4 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत आंवराभाटा माईजी डोली स्थल से हुई। कार्यक्रम शुरू होते ही मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई बावजुद न तो लोगों का उत्साह कम हुआ और न ही कार्यक्रम देने वाली टीम ही बारिश से निराश हुई। थोडे समय बाद जैसे ही बारिश बंद हुई पुन: धुम धड़ाके, डीजे की धुन पर रामभक्त नाचते थिरकते रैली में चलते रहे। चौक चौराहों पर अघोरियों की टीम ने शिव तांडव एवं शिव पार्वती की शानदार प्रस्तुति से लोगों का जमकर मनोरंजन किया। भयानक रूप धरे अघोरी बने कलाकार को देख एक बार तो सभी चौंक गए लेकिन जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया लोग भी अघोरियों के नजदीक आना शुरू हो गए और जब मौका मिला लोगों ने उत्साह के साथ उनके साथ यादगार पलों को समेटने सेल्फी लेने का मौका भी नहीं छोड़ा। परदेशी चौक, गायत्री मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, बस स्टेंड चौक, बैंक चौक पर अघोरियों की टीम ने अलग अलग शानदार प्रस्तुति दी। नगरवासियों ने अघोरियों की शिव तांडव व शिव पार्वती विवाह की प्रस्तुति को खूब सराहा। मानव कंकाल एवं हडिडयों को मुंह में दबोचे, एवं मुंह से आग की लपटें निकालना तथा आग के घेरे के अंदर अघोरियों का नृत्य प्रदर्शन भी लोगों को खूब पसंद आया। ईधर विशालकाय हनुमान भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। बाहुबली वीर हनुमान जब सड़कों पर चलते थे तो सारे लोग उनके पीछे पीछे भागते थे। डीजे सारंगा की धुन पर रास्ते भर बच्चे थिरकते रहे। क्या बच्चे क्या महिलाएं और क्या पुरूष हर कोई रामभक्ति में डूब सा गया था। शाम 4 बजे से प्रारंभ हुई रामनवमी की रैली नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई बैंक चौक पहुंची जहां से वापस बस स्टेंड हनुमान मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम की आरती स्तुति की गई जिसके बाद अंतिम कार्यक्रम अघोरियों की टीम द्वारा पेश की गई जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। रैली में आए सभी रामभक्तों के लिए सर्व हिन्दु समाज द्वारा भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। आयोजकों ने कहा कि चुनाव आंचार संहिता के चलते इस बार कार्यक्रम को सीमित रखा गया था वहीं आने वाले वर्षो में कार्यक्रम को और भी शानदार व भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button