https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अपनी मांगों के लिए ओवरब्रिज के नीचे व कलेक्टोरेट के सामने दिनभर डटे रहे कर्मचारी-अधिकारी

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आज के आंदोलन में जिला मुख्यालय राजनांदगांव में कलेक्टरेड के सामने ओवरब्रिज के नीचे इतनी ज्यादा भीड़ इक_ी हो गई कि बैठने के लिए कुर्सियां कम पड़ गई। अपनी विभिन्न मांगों के लिए आंदोलन में पहुंचे कर्मचारी अधिकारीगण हड़ताल स्थल पर पीछे खड़े रहे।आंदोलन को, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक के. एल. टांडेकर, जिला महासचिव सतीश व्यवहारे, पीआर झाड़े, ओमप्रकाश साहू , अमिताभ दुफारे,जाकेश साहू, लक्ष्मी देवांगन, धनलक्ष्मी महोबिया , प्रीति लाटिया सहित समस्त संगठनों के जिला पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
फेडरेशन के जिला महासचिव सतीश व्यवहारे और पीआर झाड़े व अमिताभ दुफारे ने बताया कि मोदी की गारंटी के तहत राज्य सरकार द्वारा अभी तक कर्मचारियों की कोई भी मांगें पूरी नहीं की जा रही है।मूल मांगे तो दूर बल्कि हमे डीए और एचआरए भी नसीब नहीं हो रहा है। इसी मांग को लेकर आज प्रदेश के सभी 33 जिलों के साथ साथ राजनांदगांव जिला मुख्यालय में भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।यदि शीघ्र ही मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से महेश्वर प्रसाद, सिद्धार्थ चौरे, भेलसिंह वर्मा, हरिश्चंद यादव, संतोष चौहान, भूपेंद्र कांडे, भूपेंद्र गणवीर, उपेंद्र रामटेके, अरुण देवांगन, अजीत दुबे, संजय तिवारी, राजशेखर मेश्राम, रामनारायण सिंह बघेल, उत्तम फंदियाल, जयंत बावने, दिलीप वारले, रामदुलार साहू, डीएल चौधरी, विजय यदु, देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती दुर्गा जानौद, मनीष साहू, राजेश निषाद, माधो सिंह, श्रीमती भावना ध्रुव, राजेंद्र लाडेकर, तिलक खांडे, राजीव टेमरे, मूलचंद बघेल, भुनेश्वर साहू, संतोष देवांगन, हीरालाल मोर्य, पुरूषोत्तम रामटेके, बंदिश नेमपांडे, श्रद्धा दुफारे ,पुष्पांजलि चंद्राकर,सुश्री धनेश्री बारिक, मीनाक्षी हेमने,अमित वैष्णव , अमीन कुरैशी,राकेश सिन्हा,आदि समेत जिले के हजारों कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button