https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्रामीण बैंक पाण्डुका में चोरी की कोशिश गैस कटर से लॉकर तोड़ने का किया प्रयास

राजिम । पाण्डुका ग्राम पंचायत पांडुका में स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा में एक बार फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है यह घटना इस बैंक में दूसरी बार है इससे पहले 2021 में इसी अक्टूबर माह में पहले भी सेंधमारी की कोशिश की जा चुकी है। उस समय भी चोर चोरी करने में असफल हुआ था और इस समय भी असफल हुआ है ।सायरन बजने के कारण चोर भागने में सफल रहा पर ग्रामीण बैंक में हुई चोरी की घटना से फिर एक बार अंचल में लगातार खबरें वायरल हो रही है।दूसरी बार हुआ ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना से सभी सकते में है। तो वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं उसके डिवाइस को लेकर चोर भागे हैं। ताला टूटा हुआ है और लॉकर रूम में रखे पैसे को गैस कटर से तोड़ने की कोशिश किया है।पहले भी धावा बोला था।हालांकि और इस बार भी लॉकर खोल पानी में कामयाब नहीं हुए। खबर मिलते ही स्थानीय पांडुका पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुट गए हैं। लगातार हो रहे ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना को लेकर अंचल तरह तरह के।चर्चा हो रहा है ।और बैंक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हल ही में गरियाबंद में भी एटीएम में भी इसी तरह लुट की कोशिश किया गया था।

Related Articles

Back to top button