https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पटेल समाज की वार्षिक बैठक हुई,माँ शाकम्भरी पूजा महोत्सव मनाया गया

उतई । सर्वप्रथम मां शाकंभरी की पूजा आरती हुआ तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ माता की रथ को ग्राम मचांदूर में गली भ्रमण कराया गयाइसमें हमारी समाज की माताएं बहने प्रमुख रूप से शामिल हुए ग्राम में उत्साह देखते ही बनता था । पारसमणी पटेल ने बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मेंमान. श्री ललित चंद्राकर जी विधायक (दुर्ग ग्रामीण) मान.श्री सुनील पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष कोस.मरार समाज (छ: ग)अध्यक्षता श्री लक्ष्मी नारायण पटेल (अध्यक्ष)पाटन राज ने कीमान.श्री खेलूराम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष कोस.मरार समाज छ:ग विशिष्ट अतिथि श्रीमती योगिता चंद्राकर जी, श्री लेखन साहू जी, श्री दिलीप साहू जी,श्री गजेंद्र साहू जी, श्री फत्तेलाल वर्मा विशेष अतिथि श्री आत्माराम पटेल जी,श्री मोहन पटेल जी, श्री गणेश पटेल जी,श्री पवन पटेल जी साथ ही पाटन राज से आए विभिन्न ग्रामों समाजिकगण उपस्थिति दी। मचांदुर के लीये 1 अतिरिक्त कक्ष की माँग मा.विधायक महोदय से किया जिसे उन्होंने स्वीकार किया। सभी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा, रोजगार, सामाजिक व्यवस्था, महिलाओं की भागीदारी, पर ध्यान केंद्रित किया।

Related Articles

Back to top button