https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जेंजरा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

राजिम । समीपस्थ ग्राम जेंजरा पहली बार कंवर(पैकरा )समाज एवं गोंड ध्रुव समाज के संयुक्त तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा सर्व आदि समाज की पुरखा. बिरसामुंडा,वीरनारायण सिंह, रानी दुर्गावती एवं कुल देवी देवताओं की पूजा आराधना की गई. ततपश्चात ग्राम के हृदय स्थल गांधी चौक से. स्कूल पारा होते हुए भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर आदिवासी वेशभूषा, झंडो एवं बैनरो से सजे जय घोष के साथ एक तीर एक कमान, आदिवासी एक समान आदि नारे के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गईं.शोभा यात्रा के दौरान समाज की युवतियाँ एवं महिलाएं कलश धारण कर आगे बढ़ रही थी. इस अवसर पर सरपंच हीरामणि साहू ने कहा कि. आदिवासी समाज विश्व की मूल निवासी कहा जाता है जो अपने प्रकृति, देव, जल, जंगल एवं जमीन की सुरक्षा कर रहे हैं. रमेश कुमार कंवर ने कहा कि आदिवासी समाज आज के दिन अपनी प्राचीन गौरव गाथा,संस्कृति एवं सामाजिक रीति- रिवाज की अलग छाप देखने को मिलती है. शिवसिंह कंवर ने कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है ऐसे मौके पर सामूहिक एकजुटता बहुत जरूरी है. सभा को पवन ध्रुव, नुमेश कंवर, ललिता कंवर,मेष कुमार एवं कली राम ध्रुव ने भी संबोधित किया. आभार व्यक्त उदल राम कंवर ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से रमेश कुमार,पवन ध्रुव, अजय कंवर,. नरेंद्र ध्रुव, सोनू कंवर,कृष्णा कंवर, तिलक राम ध्रुव. तुला राम ध्रुव, फूलमत ध्रुव, विशाखा ध्रुव, किरण कंवर, कुंजबाई कंवर, लुकेश ध्रुव,संतुध्रुव, बुधु ध्रुव, भानुप्रताप ध्रुव सरजू ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कंवर एवं ध्रुव समाज के लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button