https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक देवेंद्र ने शिव का जलाभिषेक कर मांगा स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद

भिलाई । भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता, किसान, मजदूर, आम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी के सुख-शांति खुशहाली और समृद्धि की कामना लेकर सोमवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भव्य कावड़ पदयात्रा की शुरुआत की। हजारों भक्तों के साथ जय-जय महाकाल, हर हर महादेव के जयकारे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई है। सबसे पहले सुबह करीब 530 बजे विधायक देवेंद्र शिवनाथ नदी के तट पर पहुंचे। पवित्र शिवनाथ नदी में स्नान किये । शिवनाथ तट पर स्थित शिवालय में भगवान शंकर की आराधना की। शिवलिंग में दूध और जल से महाअभिषेक किया गया। इसके बाद संकल्प लेकर देवबलौदा स्थित भोलेबाबा की प्राचीन मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों के साथ पैदल कांवड़ में जल लेकर निकले। इस बार 1 हजार से अधिक महिलाएं पुरुष व युवा साथी भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। नंगे पैर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हजारों भक्तों के साथ अपने कांवड़ में शिवनाथ का जल लेकर यात्रा कर रहे है। कांवड़ यात्रा का पूरे शहर भर में जगह-जगह पर हर चौक में भव्य स्वागत किया गया। शिवनाथ नदी के निकलने के बाद गंजपारा चौक में सैकड़ों भक्तों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। फल-जूस आदि वितरण किए। यात्रा के दौरान जब पूरा शहर उनका स्वागत कर रहा था, तब उनकी मां और पत्नी भी सेक्टर 5 चौक में उनका स्वागत करने आईं। मां ने तिलक लगातर आरती उतारकर गले लगाया और इस नेक काम के लिए आशीर्वाद दिया। इसके बाद आगे तक वे विधायक के साथ पैदल चले। कावड़ यात्रा में शिवपुरी की झांकी का भक्तों को दर्शन हुआ। सौरत मिश्रा ने सवा क्विंटल बूंदी के लड्डू भगवान शिव को प्रसाद चढ़ाने लाए।

Related Articles

Back to top button